एमनेस्टी स्कीम के तहत एसपीएल की बढ़ाई जाए तिथि

  एमनेस्टी स्कीम के तहत एसपीएल की बढ़ाई जाए तिथि
व्यापार मंडल ने डीएम के माध्यम से वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन
फोटो परिचय- डीएम को ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट में खड़े व्यापारी नेता।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़  फतेहपुर। वस्तु एवं सेवाकर अधिनियम के अंतर्गत सरकार के जारी एमनेस्टी स्कीम एसपीएल 1 व एसपीएल 2 की तिथि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से वित्त मंत्री को ज्ञापन भेजा।
व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवई में वित्त मंत्री को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि शासन की जारी एमनेस्टी स्कीम व्यापारी हित में बहुत उत्तम योजना है। इससे व्यापारीयों का जीएसटी में विश्वास बढ़ा है। इस योजना की अन्तिम तिथि 31 मार्च आवंटित है। बताया कि जीएसटी पोर्टल में एसपीएल 2 डाउनलोड करने पर आर्डर नंबर स्वतः प्रदर्शित नहीं हो रहा है। भुगतान का विवरण भी एसपीएल 2 के तालिका 4 में स्वतः प्रदर्शित नहीं हो रहा है। एसपीएल 2 भुगतान मांग के विरुद्ध उपलब्ध नहीं हो रहा है। जो डीआरसी 3 के माध्यम से जमा किया जाता है। लाइवेल्टी रजिस्टर के माध्यम से जमा मांग भी एसपीएल 2 में प्रदर्शित नहीं हो रहा है। जीएसटी पोर्टल वार्षिक बन्दी एवं मासिक रिटर्न व अन्य कारणों के कारण अत्यधिक दबाव में है इसलिए उसकी गति अति सूक्ष्म है। इसी प्रकार पोर्टल व तकनीकी जानकारी कम होने के कारण व्यापारी उक्त योजना का लाभ 31 मार्च तक उठाने में असमर्थ महसूस कर रहा है। मांग किया कि जीएसटी में व्यापारियों का विश्वास बढ़ाने व सरकार की उपलब्धियों में चार चांद लगाने हेतु एमनेस्टी योजना का विस्तार वित्तीय वर्ष 20-21, 21-22, 22-23 तक बढ़ाने एवं एसपीएल 1 व 2 दाखिल करके व टैक्स जमा करने की तिथि को 31 मार्च तक किया जाए। इस मौके पर अनिल वर्मा प्रदेश संयोजक, चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज, विनोद साहू, मनोज मिश्रा, सेराज अहमद खान, रमेश सोनी, अभिषेक रायजादा, सुंदरम मिश्रा, नीरज पांडेय भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *