पाकिस्तान का पुतला फूंक आतंकी हमले का किया विरोध

  पाकिस्तान का पुतला फूंक आतंकी हमले का किया विरोध
– रविवार को व्यापार बंद रखने का व्यापारियों से किया अनुरोध
फोटो परिचय-  खागा नगर में जुलूस निकालते विभिन्न संगठनों के लोग।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। शुक्रवार को खागा नगर में पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। साथ ही रविवार को होने वाली संपूर्ण बंदी का भी व्यापारियों से अनुरोध किया गया। काश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, व्यापार मंडल, भाजपा युवा मोर्चा द्वारा जुलूस निकाला गया। जुलूस का समापन चैक चैराहे पर होने के पश्चात पाकिस्तान का पुतला भी फूंका गया। कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, खून का बदला खून, जयश्री राम के नारों से गूंज गया। इस दौरान प्रमुख रूप से चेयरमैन गीता सिंह, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत समरसता प्रमुख शिवस्वरूप विश्वकर्मा, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. अजय गुप्त, नगर अध्यक्ष केके मिश्र, बजरंग दल के जिला सह संयोजक रोहित दीक्षित, भाजपा ऐरायां मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता राकेश सिंह, विश्व हिंदू परिषद के जिला धर्म प्रचारक मनोज त्रिपाठी, मठ मंदिर प्रमुख संदीप तिवारी, महिला शक्ति की सुधा मिश्र, भाजपा युवा मोर्चा जुगेश सिंह, उपाध्यक्ष राहुल मोदनवाल, बबलू सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *