जमानत पर रिहा दुष्कर्म आरोपी मुकदमें में सुलह का बना रहा दबाव
– इनकार करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी
– युवती की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, तलाश जारी
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जेल से छूटा आरोपी पीड़िता पर मुकदमे में सुलह का दबाव बना रहा है। विरोध करने पर अश्लील वीडियो वायरल कर जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही बोला कि सुलह हो जाओ नहीं तो बहुत पछताओगी। मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने बताया कि दो साल पहले गांव के ही रहने वाले जितेंद्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस दौरान उसने युवती की अश्लील वीडियो भी बनाई थी। मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर रेप और मारपीट के साथ अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। बताया जा रहा है कि दस मई को युवती की बारात आनी है। जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपी युवती और उसके परिवार पर मुकदमे में सुलह का दबाव बना रहा है। इनकार करने पर आरोपी ने होने वाले युवती के मंगेतर और उसके पिता को अश्लील वीडियो वायरल कर जान से मारने की लगातार धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं आरोपी ने कहा कि सुलह हो जाओ नहीं तो बहुत पछताओगी। आरोपी की आपराधिक धमकी से दहशतजदा पीड़िता और उसके परिवार ने स्थानीय थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपी पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
जमानत पर रिहा दुष्कर्म आरोपी मुकदमें में सुलह का बना रहा दबाव
