दो वर्षों का कार्यकाल पूर्ण होने केक काटकर एक-दूसरे का मुंह कराया मीठा
दो वर्षों का कार्यकाल पूर्ण होने केक काटकर एक-दूसरे का मुंह कराया मीठा
पालिकाध्यक्ष ने कर्मचारियों को किया सम्मानित
– दो वर्षों का कार्यकाल पूर्ण होने केक काटकर एक-दूसरे का मुंह कराया मीठा
फोटो परिचय- महिला कर्मचारी के हाथों केक कटवाते चेयरमैन व ईओ। मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। नगर पालिका परिषद फतेहपुर के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को पालिका सभागार में कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सभी कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह व शाल भेंटकर सम्मानित किया। इससे पूर्व केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। अध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों से मेहनत व लगन के साथ कार्य करने की सीख भी दी।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य के हाथों सम्मानित होकर कर्मचारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। अध्यक्ष श्री मौर्य ने कहा कि दो वर्षों का कार्यकाल बेहतर रहा। साधन व संसाधनों के माध्यम से क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराने का प्रयास किया गया है। उन्होने कहा कि जन सुविधाएं घर-घर पहुंचे इसके लिए बोर्ड पूरी तरह से तत्पर है। उन्होने बताया कि पैंतीस करोड़ रूपए की लागत से मार्गों का कायाकल्प कराने के साथ ही पंद्रह करोड़ से अधिक कीमत से पेयजल व्यवस्था पहले से और भी बेहतर की गई है। उन्होने कहा कि कर्मचारियों ने भी उनका भरपूर साथ दिया है। मेहनत व लगन से उन्होने कार्य किया जिसके चलते आज उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। उन्होने कर्मचारियों का आहवान किया कि आगे भी इसी तरह कार्य करके इस नगर पालिका को जिले की नंबर वन पालिका बनाने का काम करें। इस मौके पर ईओ रविन्द्र कुमार, सभासदों में विनय तिवारी, संजय श्रीवास्तव, शादाब अहमद, अतीश पासवान, श्यामू, अरूण यादव, ऋतिक पाल, शहजाद अनवर, भिक्खू मामा के अलावा मो0 हबीब, दिलशाद अली, इरफान आदि कर्मचारी मौजूद रहे।