जनसमस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन
जनसमस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन
जनसमस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन
– डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को भेजा चार सूत्रीय ज्ञापन
फोटो परिचय- कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते राष्ट्रवादी पार्टी के पदाधिकारी।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। युवाओं, किसानों समेत जनमानस की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को राष्ट्रवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दस सूत्रीय ज्ञापन भेजकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
राष्ट्रवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामकिशोर सिंह की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट आए और हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात डीएम के जरिए सीएम को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि प्राइवेट स्कूलों में मनमानी की जा रही है। जिससे अभिभावकों का आर्थिक शोषण हो रहा है। फीस को पांच साल में एक बार ही बढ़ाया जाना सुनिश्चित किया जाए, प्रदेश का तमाम युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है। युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाए। प्रदेश मंे पैदा की जाने वाली फसलों की एमएसपी तय की जाए। सभी फसलों की सरकारी खरीददारी शुरू की जाए। प्रदेश में सभी मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति कई सालों से विकराल रूप धारण किए है। प्रतिदिन समस्या और भी बिगड़ रही है। हर बडे चौराहे पर अर्द्ध गोलाकार पुल बनाकर ट्रैफिक जाम की समस्या से तत्काल निजात दिलाई जाए। प्रदेश में चौबीस घंटे बिजली मुहैया कराई जाए। सभी बड़े चौराहों पर भीषण गर्मी के बीच वाटर कूलर की व्यवस्था कराई जाए। मानसून दस्तक देने वाला है। इसलिए जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए पूर्व से ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराकर साफ-सफाई कराई जाए। इसके अलावा अन्य मांगे भी शामिल रहीं। इस मौके पर अभय प्रताप सिंह, एके सिंह, अमित कुमार श्रीवास्तव, मंजू देवी, रेनू, अभय प्रताप सिंह, राकेश, रंजना, कुन्ती देवी, सरोज, संध्या सत्येन्द्र सिंह, रामसनेही निषाद, रघुराज गिरि, राम प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।