हाइवे की सर्विस लेन पर बालू माफियाओं का कब्जा, आवागमन में हो रही परेशानी

        हाइवे की सर्विस लेन पर बालू माफियाओं का कब्जा
आवागमन में राहगीरों को हो रही परेशानी
फोटो परिचय-  हाईवे की सर्विस लेन पर पड़ी बालू।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी सर्विसलेन इन दिनों बालू माफियाओं के कब्जे में है। सर्विस लेन पर जगह-जगह मोरम व बालू के ढेर लगने से आमजन को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह सर्विसलेन मुख्य सड़क से अलग स्थानीय लोगों और छोटे वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए बनाई गई थी, लेकिन अब इसका उपयोग अवैध रूप से बालू रखने के लिए किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि माफिया तत्व दिन-रात ट्रकों से बालू व मोरम लाकर सर्विसलेन पर डंप कर रहे हैं। कई बार मना करने पर धमकाने की घटनाएं भी सामने आई हैं। वहीं, प्रशासन और जिम्मेदार विभागों की चुप्पी से माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। बीते सप्ताह में मोरम के ढेर से टकराकर तीन बाइक सवार गिरकर घायल हो चुके हैं। खासकर रात के समय ये ढेर खतरे का कारण बन जाते हैं, क्योंकि सड़क पर पर्याप्त रोशनी नहीं है। राहगीरों और वाहन चालकों को रोजाना जान जोखिम में डालकर चलना पड़ता है। स्थानीय नागरिकों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों की मांग है कि तुरंत इन अवैध ढेरों को हटाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो यह स्थिति गंभीर दुर्घटनाओं को जन्म दे सकती है। जिम्मेदारों की चुप्पी और माफियाओं की मनमानी मिलकर आम जनता के लिए संकट का कारण बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *