डोमा परिसंघ ने कालीशंकर हत्याकाण्ड पर जताई नाराजगी
– हमलावर को कड़ी सजा व मृतक आश्रित को पचास लाख मुआवजे की मांग
फोटो परिचय- उप जिलाधिकारी न्यायिक को ज्ञापन सौंपते डोमा परिसंघ के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लहुरी सराय में कालीशंकर उत्तम को सीसीटीवी कैमरा हटाने के प्रकरण में पड़ोसी द्वारा लाठी से मार कर हत्या किए जाने के संबंध में दलित ओबीसी माइनॉरिटी आदिवासी संगठनों के परिसंघ जनपद शाखा ने उप जिलाधिकारी न्यायिक को ज्ञापन सौंपकर हमलावर को कड़ी सजा दिलाए जाने के साथ ही मृतक आश्रित को पचास लाख रूपए मुआवजा दिए जाने की मांग की।
डोमा परिसंघ ने मांग किया कि कालीशंकर उत्तम ने अराजकतत्वों की पहचान के लिए आत्मसुरक्षा के साधन सीसीटीवी लगवाए थे। द्वेष रखने वाले पड़ोसी ने डण्डा मारकर उनकी हत्या कर दी। इस प्रकरण की न्यायिक जांच कराई जाए, कालीशंकर के मरणोपरान्त आश्रित व्यक्ति को जीवन यापन के लिए पचास लाख मुआवजा दिया जाए, मृतक परिवार के निर्धन व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए, समाज में संवैधानिक समानता व बंधुत्व की भावना पैदा करने के लिए न्यायिक कार्यवाही बिना किसी भेदभाव के सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर प्रदेश सचिव संदीप साहू, निहाल अहमद, सुमेर पासवान, अविनाश राव, अब्दुल हाफीज, शांति सचान, आदि लोग मौजूद रहे।