भंडारे में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद-धार्मिक कार्यक्रम से बढ़ता भाईचारा: मधुराम

    भंडारे में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
– धार्मिक कार्यक्रम से बढ़ता भाईचारा :  मधुराम
फोटो परिचय-  भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करते साधु-संत।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मलवां ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम रेवाड़ी बुजुर्ग में स्थित छोटा शिवाला शिव मंदिर के जीर्णाेद्वार के तृतीय वर्ष पूर्ण होने पर कमेटी द्वारा रुद्राभिषेक और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और हजारों की संख्या में भक्तगण मंदिर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद ग्रहण करने के लिए आधी रात तक भक्तों का आना-जाना बना रहा। कार्यक्रम में शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख महंत मधुराम शरण मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर भगवान शिव की पूजादृ अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया, महंत मधुराम शरण ने कहा कि हिन्दू जातियों में विभाजन नहीं होना चाहिए। भंडारा जैसे धार्मिक आयोजन से समाज में आपसी एकता व भाई चारे को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम आयोजक अरविन्द अग्निहोत्री ने बताया कि मंदिर के जीर्णाेधार के अवसर पर कमेटी मंदिर कमेटी के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम संयोजक ने समाजसेवी अजीत कुमार सैनी ने बताया कि भंडारा जैसे आयोजन में समाज के सभी वर्ग एक स्थान पर इकट्ठा होकर एक जगह बैठकर प्रसाद ग्रहण करते है। जिससे भाई चारा बढ़ती है। इस अवसर पर अरविंद अग्निहोत्री, अजीत कुमार सैनी, (समाजसेवी), शिवाकांत तिवारी, विकास तिवारी, धर्मेन्द्र यादव, पंकज विमल, शिवम पांडेय, चन्द्र प्रकाश पांडेय, आशु पांडेय, लोली अग्निहोत्री, कुलदीप सैनी, प्रशांत सैनी, हर्षित पांडेय, यश सैनी, हर्षित विश्वकर्मा, लल्लू, रितेश अग्निहोत्री, रवि मिश्रा, छोटे यादव, गिरजू यादव, सहित हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *