अखंड श्रीराम नाम जप व हनुमान चालीसा का हुआ आयोजन

    अखंड श्रीराम नाम जप व हनुमान चालीसा का हुआ आयोजन
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी को सौंपा पदभार
फोटो परिचय- नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत करते साथी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। गुरूवार को श्री राम सेना की ओर से शांतीनगर स्थित एक मैरिज हॉल में अखंड श्रीराम नाम जाप एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। जहां नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी को पदभार सौंपा गया। सैकड़ो लोगों ने नए जिलाध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं।
श्री राम सेना प्रमुख रूपम महाराज ने बताया कि संगठन एक आध्यात्मिक विचारधारा के साथ राष्ट्र रक्षा, धर्म रक्षा व मानवता की सेवा के लिए कार्य कर रहा है। दया, परोपकार, करुणा, सेवा हमारा परम उद्देश्य है। समाज में युवाओं को नशे, मांस से मुक्त चरित्रवान जीवन जीते हुए जाति-पात छुआछूत से दूर रहने का संदेश दिया। भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना पर जोर दिया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह, उपाध्यक्ष दीप नारायण तिवारी, संयोजक विजय शुक्ला, राजकरण, सचिन द्विवेदी, राजेंद्र पांडेय, अतुल यादव, पंकज तिवारी, पवन तिवारी, अजय तिवारी, दीपक, श्रीकांत, दीपक श्रीवास्तव, गौरी शंकर साहू, शिवाकांत दीक्षित, पीयूष तिवारी, सुरेश शुक्ला, मनोज मिश्रा, संतोष सविता, मनोज गुप्ता, विनीत तिवारी, रघुनाथ महाराज, जुगल किशोर मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, दिवाकर पांडेय भी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *