शिक्षक ने अपने व्यय से वितरित किए पौधे, दर्जन भर पौधों का किया रोपण

    शिक्षक ने अपने व्यय से वितरित किए पौधे
विद्यालय परिसर मंे दर्जन भर पौधों का किया रोपण
फोटो परिचय-  विद्यालय परिसर में पौध रोपित करते शिक्षक व छात्र।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ अमौली, फतेहपुर। विकास खंड के परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुलखेड़ा में प्रधानमंत्री के पर्यावरण संरक्षण के संकल्प की मुहिम एक पेड़ अपनी मां के नाम के तहत शिक्षक उमेश कुमार ने पौध वितरण एवं वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया। शिक्षक उमेश ने विगत वर्षों की भांति विद्यालय में अध्यनरत बच्चों एवं अभिभावकों को अपने निजी व्यय से आम, अमरूद, अशोक, जामुन, चितवन, बरहर, सहजन, अनार, नींबू, कदम्ब, कटहल, मीठी नीम के 101 पौधे प्रदान किए। कार्यक्रम में शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर में दर्जनभर पर्यावरण मित्र पौधों का वृक्षारोपण भी किया गया। आयोजक शिक्षक ने सभी बच्चों से अपनी मां के साथ दी गई। पौध का वृक्षारोपण करने एवम संरक्षण की अपील की। परिवार के साथ एक सेल्फी लेकर, वृक्षारोपण को उत्सव की तरह मनाने का संकल्प करवाया। उन्होंने अभिभावकों एवं बच्चों को सुपरफूड सहजन के चमत्कारिक गुणधर्म भी बताएं। कई वर्षों से निजी धन से बच्चों को पौधे वितरित करने की शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी की मुहिम की आम जनमानस ने तारीफ की। कार्यक्रम में सरोज सोनकर, राजेश कुमार, दीपा वर्मा, रमेश कुमार, जयरानी, सहोद्रा, सुनीता सहित अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *