रेडक्रास सोसाइटी के सहयोग से नई तहसील सभागार में लगा शिविर

   रक्तदान शिविर का एसडीएम व सीएमओ ने किया शुभारंभ
रेडक्रास सोसाइटी के सहयोग से नई तहसील सभागार में लगा शिविर
– 17  ने किया रक्तदान, 35  ने कराया रजिस्ट्रेशन
फोटो परिचय- रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देते अतिथि व रेडक्रास चेयरमैन।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के मार्गदर्शन मंे इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के संयोजकत्व व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में नई तहसील सभागार में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी सदर अर्चना अग्निहोत्री, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि, सदर तहसीलदार अमरेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी, सदर तहसीलदार ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बैज अलंकरण, माल्यार्पण व शाल भेंटकर डॉ अनुराग ने सम्मानित किया। कुल 17 रक्तदान हुए व 35 लोगों ने अगली बार रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित शिविर में रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया। उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार व रेडक्रॉस चेयरमैन ने सभी रक्तदानियों को माल्यार्पण व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदानियों में सर्वप्रथम सदर तहसीलदार ने पहली बार रक्तदान किया तत्पश्चात मीनाक्षी त्रिपाठी, सुनील कुमार, शिवम कुमार गुप्ता, अनामिका सिंह, विवेक कुमार, मनेश कुमार, अनिल कुमार, निशांत गुप्ता, अजय शुक्ल, बृजनंदन, अजय कुमार ने पहली बार एवं देवानंद गौतम, नितिन श्रीवास्तव, नीरज कुमार, योगेंद्र कुमार त्रिपाठी, अनिरुद्ध पांडेय ने मानवता के हितार्थ रक्तदान किया। शिविर में 12 व्यक्तियों ने पहली बार रक्तदान किया।उपजिलाधिकारी सदर द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जा रहे सेवाकार्यों का उत्साहवर्धन किया गया। डॉ अनुराग ने सदर तहसील के अधिकारियों, कर्मचारियों व सभी रक्तदानियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सचिव अजीत सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव सलाहकार, सुरेश कुमार श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख, प्रशांत चतुर्वेदी सहित जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से डॉ डीके वर्मा, अशोक शुक्ल, बृजकिशोर, नरेंद्र सिंह, गोविंद प्रसाद, नरेंद्र पांडेय, डीएमलटी छात्र अंश द्विवेदी, अंकित कुमार गोयल, अर्पित गुप्ता व प्रमुख सहयोगी जया तिवारी लेखपाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *