राष्ट्र निर्माण की पहली कड़ी हैं युवा : निदेशक, जन शिक्षण संस्थान में,,

     जन शिक्षण संस्थान में प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे
राष्ट्र निर्माण की पहली कड़ी हैं युवा: निदेशक
फोटो परिचय-  प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते सभासद।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जन शिक्षण संस्थान के प्रांगण में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं चंदियाना वार्ड के सभासद संजय कुमार श्रीवास्तव व सिविल लाइन वार्ड के सभासद विनय तिवारी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित सूर्य प्रकाश मिश्रा की उपस्थिति में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। नगर अध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवाओ का कौशल विकास आज पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। तकनीकी प्रगति और तेजी से बदलते वैश्विक परिवर्तन के इस युग में, अर्थव्यवस्था को एक अनूकूलनशील, नवोन्मेषी और कुशल कार्यबल की आवश्यकता है। अपनी अनूठी प्रतिभाओं और क्षमताओं को निखारकर, युवा इस चुनौती का सामना कर सकते है, और अर्थिक विकास एवं सामाजिक प्रगति में सक्रिय योगदान दे सकते है। यह युवाओ को प्रभावित करने, प्रेरित करने और बदलाव लाने की क्षमता प्रदान करता है। युवा नेतृत्व विकास के उदाहरणों में छात्र परिषदों में भाग लेना, सामुदायिक सेवाओं में स्वयंसेवा करना, या सामाजिक अभियानों का नेतृत्व करना शामिल है। इसी क्रम में संस्थान के निदेशक ने सभी युवाओं को राष्ट्र के निर्माण की पहली कड़ी बताया। उन्होने बताया कि स्वामी विवेकानन्द ने जिस प्रकार कहा था कि मेरा विश्वास युवा पीढ़ी में है, उसी के क्रियान्वयन हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं को कौशल से सम्बधित अनेक प्रकार के प्रशिक्षण कराने के लिए भारत सरकार पूर्ण रूप से प्रयासरत है जिससे युवा रोजगार की दिशा को नई उड़ान दे सकें। अपने कैरियर को निखारने में अपने कौशल का पूर्ण रूप से उपयोग कर सके। इसी के साथ संस्थान के निदेशक व सभासद द्वारा लाभार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रमाण पत्र वितरण किया। इसके उपरान्त कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अनुज श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी दीक्षा पाण्डेय, लेखाधिकारी साजिया अहमद, कम्प्यूटर आपरेटर आराधना यादव, फील्ड समन्वयक पूजा, लक्ष्मीकांत गौड़, सपना सिंह के साथ-साथ प्रशिक्षिका रीता चतुर्वेदी के साथ सभी प्रशिक्षार्थियों का भरपूर सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *