क्रीड़ा अधिकारी की अभद्रता पर बिफरे हॉकी खिलाड़ी, सौंपेगे ज्ञापन
क्रीड़ा अधिकारी की अभद्रता पर बिफरे हॉकी खिलाड़ी, सौंपेगे ज्ञापन
क्रीड़ा अधिकारी की अभद्रता पर बिफरे हॉकी खिलाड़ी
– जिलाधिकारी को आज सौंपेगे ज्ञापन मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। खेल विभाग की आयोजित जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता बुधवार को स्पोर्ट स्टेडियम में कराया गया जिसमें जिलों की कई टीमों ने प्रतिभा किया परंतु खेल के दौरान खिलाड़ी को चोट लगने पर उपचार हेतु जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार भारती से कहा गया तो उन्होंने खिलाड़ियों से अभद्रता करते हुए भाग जाने को कहा। इसके अलावा खिलाड़ियों को पीने का पानी मांगने पर कीड़ाधिकारी द्वारा कहा गया अपने-अपने घर से लेकर आओ हम तुम्हारे बाप के नौकर नहीं है। कीड़ा अधिकारी के किए गए दुर्व्यवहार व अभद्र रवैए को देखते हुए आज की विजई टीम सरस्वती विद्या मंदिर के सभी खिलाड़ियों ने पुरस्कार का बहिष्कार किया। वहीं दोबारा हमारे साथ ऐसा व्यवहार न हो इसके लिए उच्चाधिकारियों से मिलकर शिकायत करने की बात कही। खिलाड़ियों के साथ हो रहे खिलवाड़ स्टेडियम में ठेकेदार व कुछ गलत व्यक्तियों के आवागमन से वहां का माहौल खेलने योग्य नहीं रहा। खिलाड़ियों ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी बात रखने की बात कही अन्यथा सभी खिलाड़ी कल अपनी हॉकी जिलाधिकारी को सौंपकर हॉकी से त्याग लेने की बात कही।