विद्युत की समस्याओं को लेकर सीएम को भेजा 13 सूत्रीय ज्ञापन

    एसई कार्यालय में भाकियू अराजनैतिक ने की पंचायत
विद्युत की समस्याओं को लेकर सीएम को भेजा 13  सूत्रीय ज्ञापन
फोटो परिचय- एसई कार्यालय में पंचायत करते भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम की अगुवई में अधीक्षण अभियंता पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम कार्यालय में किसानों की विद्युत समसयाओं को लेकर किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें समस्याओं का समाधान किसान हित में किए जाने की आवाज बुलंद की गई।
तत्पश्चात अधीक्षण अभियंता के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई कि जनपद के सभी बिजली घरों में चौबीस घंटे यानी डबल ग्रुप में बिजली दी जाए, ग्रामीण क्षेत्रों में शासन द्वारा निर्धारित 18 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए, सभी बिजली घरों में बने कृषि फीडरों को तुरन्त चालू किया जाए, खागा तहसील क्षेत्र के टेसाही व प्रेमनगर में नया पावर हाउस बनाया जाए, नए नलकूप कनेक्शन में ट्रांसफार्मर, पोल आदि सामान तुरन्त दिलाया जाए, ओवर लोड को देखते हुए सभी पावर हाउस के जर्जर तार बदले जाएं, बहुआ व शाह पावर हाउस की क्षमता बढ़ाई जाए, 33 हजार केवी से चलने वाले शाह व सथरियांव पावर हाउस को अलग-अलग करवाया जाए, बहुआ के करीब कटरी क्षेत्र में एक 132 केवी का पावर हाउस बनवाया जाए, खागा 132 से सिठौरा पावर हाउस व पलिया पावर हाउस बहुत ज्यादा ओवर लोड हैं इसलिए खागा 132 से और अधिक वोल्टेज बढ़वाया जाए, पलिया पावर हाउस को 132 बेरागढ़ीवा से समय रहते जोड़ने का कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाए व खागा पावर हाउस में रूलर फीडर किशनपुर फीडर 10 एमवीए का ट्रांसफाम्रर रखना नितांत आवश्यक है। जिससे किसानों के धान की रोपाई व सिंचाई में परेशानी न उठानी पड़े। इस मौके पर प्रीतम सिंह चंदेल, दीपक गुप्ता, महेन्द्र भदौरिया, छोटे सिंह, रंजीत यादव, अजय प्रजापति, राधेश्याम, माता प्रसाद, बच्चा सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *