डीएम ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की ली बैठक, दिए निर्देश

   डीएम ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की ली बैठक, दिए निर्देश
– एनएचआई रायबरेली के परियोजना निदेशक व सीओ यातायात के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण के निर्देश
फोटो परिचय-  सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भाग लेते डीएम व अन्य अधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति/जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने पिछली बैठक मे दिये गए निर्देश के अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए विस्तृत चर्चा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान एनएचआई रायबरेली द्वारा पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन न कराने पर परियोजना निदेशक एनएचआई रायबरेली एवं यातायात पुलिस क्षेत्राधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति का गठन नहीं हुआ है उसका संबंधित विद्यालयों से नोडल अध्यापक नामित करते हुए करा लिया जाये। साथ ही विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की नियमित बैठक भी कराए और दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन भी सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यालय जिनके पूर्व में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनों का चालान/बन्द की कार्यवाही की गई थी जिसका स्पष्टीकरण लेते हुए सुधारात्मक कार्यवाही की गई है या नहीं यदि नहीं तो नियमानुसार संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रबंधक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि बिना फिटनेस के किसी भी स्कूली वाहन का संचालन किसी भी दशा में न होने पाए का विशेष ध्यान पुलिस विभाग/एआरटीओ रखे। उन्होंने कहा कोराई बाईपास शुरू से पूर्व अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से रूट डायवर्जन की रूपरेखा तैयार कर ले। उन्होंने एआरटीओ से कहा कि गंभीर दुर्घटना वाले वाहन चालकों व जिस दुर्घटना में वाहन चालक की लापरवाही से किसी की मौत हो गई हो, पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाये एवं इसकी रिपोर्ट से भी अवगत कराएं। साथ ही दुर्घटना की जांच संबंधी रिपोर्ट पुलिस विभाग समय से एआरटीओ को उपलब्ध कराएं। वाहन चालकांे द्वारा यातायात के नियमों का उलंघन बार-बार करते हुए पाए जाने पर ड्राइविंग लाईसेंस नियमानुसार निरस्त करते हुए कार्यवाही करें। साथ ही विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार भी कराया जाय। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग, परिवहन विभाग संवेदनशीलता के साथ प्रवर्तन की कार्यवाही निरंतर करें। वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया जाये। इस अवसर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अविनाश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी खागा, सदर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन/प्रशासन, जिला विद्यालय निरीक्षक, टीएसआई यातायात, एनएचआई, समिति के सदस्य अशोक तपस्वी, प्रदीप गर्ग, अनुराग श्रीवास्तव, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *