सुखमय जीवन पाना है, प्रकृति संस्कार बचाना है

      मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ कानपुर – शनिवार हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान की एक अति आवश्यक बैठक चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में संपन्न हुई। जिसमें संस्थान के पूर्वी उत्तर प्रदेश के संयोजक श्री अमरनाथ जी ने समाज में परिवारों के मध्य संस्कारों की कमी होने के कारण आने वाली सामाजिक विसंगतियों को उजागर करते हुए संस्कारों एवं प्रकृति की रक्षा का संदेश दिया।

इस संस्थान के कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रमुख गतिविधि के रूप में इंसेंटिव फॉर मोरल कल एंड कल्चरल फाउंडेशन (आई.एम. सी.टी.एफ.) के विषय में बताया आगामी दिनों में जो प्रमुख कार्यक्रम आयोजित होने हैं उनकी जानकारी देते हुए श्री नवेन्दु जी ने बताया कि आगामी दिवसों में (आई.एम. सी.टी.एफ.) की शिक्षकों की एक कार्यशाला मातृ पितृ एवं गुरू वंदन तथा वृक्ष वंदन आयोजित होने के साथ-साथ 30 व 31 अगस्त को जयपुर में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय बैठक की जानकारी दी।

बैठक की अध्यक्षता श्री संजीव दीक्षित महानगर अध्यक्ष ने की बैठक में प्रमुख रूप से जेसीएल मौर्य, डॉ विपिन शुक्ला, सुनील मंगल, प्रमोद पांडे, चंद्र प्रकाश पाठक, डॉ शैलेंद्र द्विवेदी, शैलजा रावत, रेखा जी सहित लगभग 100 शैक्षिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभा किया।
उक्त जानकारी मीडिया सह प्रभारी डॉक्टर विपिन शुक्ला ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *