घर से सामान उठा ले जाने व मारपीट किए जाने की एसपी से शिकायत
घर से सामान उठा ले जाने व मारपीट किए जाने की एसपी से शिकायत
घर से सामान उठा ले जाने व मारपीट किए जाने की एसपी से शिकायत
फोटो परिचय- एसपी को शिकायती पत्र देने जाती पीड़िता। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम वजहा कुटी, सातों धरमपुर की रहने वाली एक महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर गांव के ही विपक्षियों पर घर से सामान उठा ले जाने व मारपीट किए जाने का आरोप लगाया। पीड़िता ने विपक्षियांे पर मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में शयरातुन पत्नी अबरार ने बताया कि चौबीस जुलाई को शाम गांव के ही नजीम, सजीम, शफीर, नसीम, साबिर, शाहिद, रईस अली, शानू, शहजादे आदि हाथ में लाठी-डण्डा, तमंचा लेकर आए और घर में घुसकर उसको लात घूसों से मारने लगे। धमकी दिया कि मारपीट का जो मुकदमा अदालत में चल रहा है उसमें सुलह कर लो नहीं तो जान से मार देंगे। शोर शराबा सुनकर पड़ोस में रहने वाली बहन सुमैना, शयना अली, रईस बचाने के लिए आए तो उनको भी मारापीटा और घर से तीन बोरी लाही, चार बोरी धान, एक कोठी गेहूं, लगभग एक किलोग्राम चांदी, सौर ऊर्जा पैनल व बैटरा, डीजे मशीन का सारा सामान व रईस के घर से बैटरी, पैनल, बर्तन आदि उठा ले गए। मारपीट से सभी को गंभीर चोटे आई हैं। बताया कि इससे पूर्व थाना असोथर गई और चार बार प्रार्थना पत्र दिया। जहां कोई सुनवाई नहीं हुई। थाने से पीड़िता को न्याय नहीं मिल रहा है। पीड़िता ने एसपी से घायलों की डाक्टरी कराकर नजीम आदि के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।