बिंदकी विधायक ने गौशाला में की गौवंशों की सेवा, धर्मकांति सेवा ट्रस्ट
बिंदकी विधायक ने गौशाला में की गौवंशों की सेवा, धर्मकांति सेवा ट्रस्ट
बिंदकी विधायक ने गौशाला में की गौवंशों की सेवा
– धर्मकांति सेवा ट्रस्ट के सहयोग से हुआ कार्यक्रम
फोटो परिचय- सलेमाबाद गौशाला में मौजूद गौवंश। संवाददाता “राज यादव” अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। गौ सेवा केवल मात्र एक परंपरा ही नहीं बल्कि संस्कारों की पहचान को बताता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार गौ सेवा करने से समस्त देवी देवताओं की सेवा करने का पुण्य मिलता है। इसी आस्था को हृदय में लिए सोमवार को बिंदकी विधायक एवं पूर्व कारागार राज्यमंत्री एवं लोकसेवा प्रबन्धन जयकुमार सिंह जैकी एवं समाजसेवी/जिला उपाध्यक्ष चिकित्सा अपना दल (एस०) आदित्य तिवारी ने सलेमाबाद गौशाला पहुंचकर 500 गायों को 25 कुंतल हरा चारा पहुंचाया। साथ ही बच्चों के लिए फल व बिस्कुट वितरण भी किया। कार्यक्रम ट्रस्ट के माध्यम से सफलतापूर्वक कराया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के एक्टिव मेंबर्स कंचन धर्मकान्ति, संदीप शर्मा, कुलदीप शर्मा, शारदा देवी, पंकज कुमार, अनुज कुमार, सतीश शर्मा (अधिवक्ता), आशीष सैनी, अनुराग पटेल, अंश ने अपना योगदान दिया। गौशाला की ओर से कार्यकर्ताओं ने पूरा सहयोग दिया।