समाजसेवी ने विषम परिस्थितियों में किया सहयोग प्रधानमंत्री के नारे को किया साकार
समाजसेवी ने विषम परिस्थितियों में किया सहयोग प्रधानमंत्री के नारे को किया साकार
समाजसेवी ने विषम परिस्थितियों में किया सहयोग प्रधानमंत्री के नारे को किया साकार
संवाददाता “राज यादव” अज़रा न्यूज़ – माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के सिद्धांतों के अनुकूल सबका साथ-सबका का विकास सबका प्रयास जैसे शब्दों की सार्थक को व्यक्त करते हुए आज विगत 27 जुलाई को खागा तहसील के ग्राम दरियामऊ में आशुतोष नमक 5 वर्षी बालक की दुर्घटना में पर दोनों पैर कट जाने से लाला लाजपत राय चिकित्सालय हैलेट कानपुर में भर्ती है जो जीवन और मौत से जूझ रहा है भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह ने इस विषम परिस्थितियों में दुख को बांटने का कार्य किया वहीं संबंधित चिकित्सक से वार्ता कर तथा जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह जी एवं उप जिलाधिकारी खागा से वंचित सहयोग एवं उपचार में आने वाले समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह किया तथा दूरभाष के माध्यम से उप जिलाधिकारी को अवगत कराया तथा उसकी माता जी को आर्थिक सहयोग किया इस दौरान माता ने बताया कि गरीबी हालात में मेरे पास पैसे नहीं है इलाज कराने के लिए अब तक लगभग 45 हजार रुपए लग चुका हैं। 3 दिन में ही यह पैसा। 5% रुपए ब्याज में कर्ज लेकर इलाज करा रही हूं । जनसेवक राजेश सिंह ने सभी संवेदनशील नागरिकों से अपेक्षा की है कि इस विषम परिस्थितियों में आशुतोष को वांछित सहयोग किया जाए और भी आगे सहयोग का आशय दिलाया