ग्राम उत्थान सेवा समिति जसराजपुर द्वारा श्रावण माह के पावन पर्व पर मेला

       ग्राम उत्थान सेवा समिति जसराजपुर द्वारा श्रावण माह के पावन पर्व पर आयोजित किया गया मेलाआल्हा गायन कार्यक्रम

संवाददाता “राज यादव” अज़रा न्यूज़ खागा। ग्राम उत्थान सेवा समिति जसराजपुर द्वारा श्रावण मास के पावन पर्व पर आयोजित मेला व आल्हा गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतीत के रूप में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश संयोजक चौधरी राजेश यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम आल्हा गायिका वीरगाथा की मशहूर गायिका कुमारी नैना देवी ने किया। ग्राम प्रधान हरिओम यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं जिसमें ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग मिलता है।


सावन का महीना, जिसे श्रावण मास भी कहा जाता है,हमारे हिंदू कैलेंडर का एक पवित्र महीना है जो भगवान शिव को समर्पित है और इसे मानसून के मौसम की शुरुआत के रूप में भी देखा जाता है, जो हरियाली और खुशी लाता है। सावन में, हम सभी भक्त भगवान शिव की पूजा करते हैं, व्रत रखते हैं और उनका आशीर्वाद पाने के लिए प्रार्थना करते हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह कार्यक्रम किया है। इस मौके पर चंद्रशेखर नितिन सिंह बलराम राहुल अंशु यादव अखिलेश मौर्या नर सिंह कौशल मौर्य घनश्याम पाल व समस्त ग्रामवासीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *