पीएम आवास में कमीशन लेकर हड़पी किसान सम्मान निधि,अन्य लघु खबरों के साथ
पीएम आवास में कमीशन लेकर हड़पी किसान सम्मान निधि,अन्य लघु खबरों के साथ
पीएम आवास में कमीशन लेकर हड़पी किसान सम्मान निधि संवाददाता “राज यादव” अज़रा न्यूज़ हथगाव, फतेहपुर। हथगाव विकास खंड क्षेत्र के सिठौरा ग्राम सभा के वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव पुत्र बाबू सिंह के ऊपर पीड़ित ग्रामीण किसान ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित किसान ने मीडिया सहित प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। गांव के पीड़ित किसान राजा राम कोरी पुत्र छेदीलाल ने बताया कि गांव का वर्तमान प्रधान पीड़ित से पीएम आवास ग्रामीण में 20000 का कमीशन आवास दिलवाने के नाम पर गुमराह करके उच्चाधिकारियों को कमीशन देने की बात कह कर आवास की बीस हजार रुपए धनराशि ऐंठ ली। किसान ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव का प्रधान प्रतिनिधि होने के नाते गुमराह कर जालसाजी कर खाते में हेर फेर करके कई वर्षों से आ रही सरकार से किसान सम्मान निधि व पेंशन की धनराशि तेईस हजार रुपए गुमराह कर रहे अंगूठा हस्ताक्षर करके प्रधान द्वारा भुगतान कर लिए गए। पीड़ित ने बताया कि अनपढ़ अशिक्षित ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान गुमराह करके कई ग्रामीणों का शोषण किया है। पैसा मांगने व विरोध करने पर धमकी देते हुए खदेड़ देता है। पीड़ित ने स्थानीय थाने में तहरीर दे कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
———————————– पांच दिवसीय प्रांतीय पंचपदी प्रशिक्षण वर्ग संपन्न
खागा, फतेहपुर। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रांतीय पंचपदी प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हो गया। समापन सत्र के दौरान विद्यालय के सह प्रबंधक अतुल अग्रवाल, सह क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रमुख कमलेश, प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद, प्रांतीय संगठन मंत्री रजनीश का सानिध्य प्राप्त हुआ।
प्रशिक्षण वर्ग में कानपुर प्रान्त के विभिन्न विद्या मंदिर संस्थानों से आए आचार्य एवं आचार्या बहनों ने पंचपदी शिक्षण पद्धति का प्रशिक्षण प्राप्त किया। सभी बन्धु भगिनी ने पांच दिनों तक विद्यालय परिसर में ही रहकर शिक्षण प्राप्त किया। शिक्षण में आए हुए अनेक प्रशिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण के दौरान बिताए गए अपने पांच दिनों के संस्मरण को साझा किया। प्रांतीय प्रशिक्षण प्रमुख छत्रसाल स्वर्णकार ने प्रशिक्षण वर्ग की संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की। प्रांतीय संगठन मंत्री रजनीश ने अपने उद्बोधन में कहा कि आचार्य को ज्ञाननिष्ठ, जिज्ञासा वान व छात्र निष्ठ एवं राष्ट्रनिष्ठ होना चाहिए। प्रशिक्षण वर्ग में संभाग निरीक्षक अजय एवं संभाग निरीक्षक शिवकरण की गरिमा में उपस्थिति रही। समापन सत्र में संकुल प्रमुख फतेहपुर नरेंद्र सिंह एवं कानपुर प्रांत परीक्षा प्रमुख बलराम सिंह ने समापन सत्र की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि महानुभावों, आचार्य, प्रधानाचार्य एवं आचार्या बहनों के प्रति संभाग निरीक्षक शिवकरण ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह, दीपक, रामकुमार, दिनेश, चंद्रगुप्त, हुकुम सिंह मौजूद रहे।
———————————- रोजगार मेले में 59 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
फतेहपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में बुधवार को प्लेसमेन्ट शिविर व कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 150 प्रतिभागी अभ्यर्थियों की कैरियर काउंसलिंग की गयी।
शिविर में प्रतिभागी कंपनी बीकेटी टायर्स अहमदाबाद ने 18, शक्तिमान एग्रो इंडसट्रीज राजकोट ने 17, पुखराज हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड रायबरेली ने 15 एवं भारतीय जीवन बीमा निगम फतेहपुर ने 09 कुल 59 योग्य अभ्यर्थियों की 8500 से 17000 तक प्रतिमाह वेतन पर चयन सम्बन्धी कार्यवाही की। कार्यक्रम जिला सेवायोजन अधिकारी के दिशा-निर्देशन में रोजगार मेला प्रभारी शशांक पान्डेय द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवायोजन कार्यालय के महेन्द्र कुमार यादव, अनुराग श्रीवास्तव, हशमत अली, आशीष दीक्षित, आशुतोष वर्मा, चन्द्र किशोर, सुखनंदन सक्सेना, नीतू सिंह, संदीप व रामा देवी ने सहयोग प्रदान किया। जिला सेवायाजन कार्यालय की ओर से आगामी सात अगस्त को प्रातः 11 बजे से कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
——————————- बहू व पोते से परेशान महिला ने एसपी से लगाई गुहार
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आबूनगर रेड़इया निवासनी राफिया पत्नी स्व0 आशिक अली ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसके चार पुत्र हैं। वह नेहाल अहमद व अफसर अली के साथ रहती है। दवा व इलाज भी यही लोग करते हैं। बड़ी बहू नूर जहां बेवा पत्नी इश्तियाक अली भी उसकी खिदमत करती है। पुत्र इफ्तखार अली सऊदी अरब में रहता है। उसकी पत्नी अफसाना को मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। बताया कि पति की मृत्यु के बाद उसे पेंशन मिलती है। अपने पुत्रों व पुत्रियों की शादी उसने अपने पैसे से की है, लेकिन बहू अफसाना व उसका बेटा अदनान पासबुक की मांग करते हैं। न देने पर धमकी भी देते हैं। बताया कि अफसारा सरकस किस्म की महिला है जो पुलिस चौकी व थाने पहुंच जाती है। बताया कि उसके पति ने बटवारा भी कर दिया था। सिर्फ एक बीघा जमीन बची है। जिसे बहू अफसारा हड़पना चाहती है। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
——————————– मोबाइल न मिलने पर किशोर ने दी जान
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के गंगा नगर कालोनी में बुधवार की दोपहर मोबाइल न मिलने से क्षुब्ध 12 वर्षीय किशोर ने दूसरी मंजिल में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। परिजन शव लेकर वापस घर चले गये।
जानकारी के अनुसार राधानगर निवासी बासदेव का पुत्र प्रियांशु बुधवार की दोपहर अपनी मां से मोबाइल मांग रहा था। इंकार कर देने पर वह गुस्से में दूसरी मंजिल पहुंच गया और अंदर से कमरा बन्द कर फांसी पर लटक गया। कुछ देर बाद जब मां ऊपर गयी और फांसी पर लटके अपने पुत्र को देख जोर-जोर से रोने लगी तभी महिला की आवाज सुन परिवार के अन्य लोग ऊपर पहुंचे और झांक कर देखा तो प्रियांशू फांसी पर लटका था। घर वालो ने ही दरवाजा तोड़ कर बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाये। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजन शव लेकर वापस घर चले गये।
——————————- आत्मग्लानि के चलते महिला ने लगाई फांसी
फतेहपुर। ससुराल से घर वापस आये पत्नी के प्रेमी को देख दोनों के बीच विवाद हो गया। तभी आत्मग्लानि के चलते 32 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं पुलिस ने मृतका के र्प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के रैना गांव निवासी महावीर की पत्नी पुष्पा देवी ने घर के अन्दर आत्मग्लानि के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पति महावीर ने बताया कि नागपंचमी को वह अपनी ससुराल असोथर थाना के बेर्राव गांव गया था। वापस जब अपने घर आया तो उसने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ लिया था। इसी बात लेकर दोनो के बीच कहासुनी हो गई थी। जिससे आत्मग्लानि के चलते महिला ने फांसी लगा लिया हालांकि मृतका के पिता ने दामाद व उसके परिजनों पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
——————————- दीवार गिरने से वृद्धा की मौत
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के ग्राम कैथपुरवा में मंगलवार की शाम बारिश के दौरान कच्ची दीवार ढह जाने से मलवें के नीचे दबकर 75 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार कैथपुरवा गांव निवासी रामसनेही उर्फ बैजनाथ की पत्नी विद्या देवी रात खाना खाकर अपने कमरे सो रही थी। तभी बारिश के दौरान कच्ची दीवार ढह गयी। जिसके मलबे के नीचे दब गयी शोर शराबा सुनकर परिजन व आसपास के लोगो ने जल्दी-जल्दी मलबा हटाया तब तक महिला की मौत हो गयी चुकी थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।