चौबीस घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप्प, आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, भारी विरोध

   चौबीस घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप्प, आम जनजीवन अस्त-व्यस्त
उपभोक्ताओं के भारी विरोध के बाद विद्युत सप्लाई का दिया गया था आश्वासन
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खखरेरू, फतेहपुर। बीते चौबीस घंटे से विद्युत सप्लाई न होने के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। नगरवासियों से लेकर ग्रामीणों को बारिश के मौसम में पीने के पानी के लिए सरकारी हैंडपंप में लाइन लगाने को मजबूर हो गए। जहां पर सरकारी हैंडपंप नहीं है वहां पर लोग पीने का पानी खरीदते हुए नजर आए। यह उस पावर हाउस हाल है जहां पर बीते 15 दिनों में उपभोक्ताओं द्वारा पावर हाउस घेराव से लेकर यूपीपीसीएल के उच्चाधिकारियों व उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात कर विद्युत सप्लाई न मिलने से हो रही परेशानी से अवगत करवाया गया था। उसके बाद 24 घंटे विद्युत सेवा देने का वादा किया गया था। जिसको अमल में लाते हुए कनपुरवा पावर हाउस द्वारा चार दिनों तक विद्युत सेवा सुचारू रूप से संचालित की गई लेकिन बीते चौबीस घंटे से फिर से वही पुराने रवैये पर पावर हाउस का संचालन शुरू कर दिया गया। रुक-रुक कर हो रही बारिश के मौसम में बिना विद्युत के छात्रों की पढ़ाई लिखाई पूर्ण रूप से बाधित हो रही हैं वहीं व्यवसाय करने वाले लोग अपना कार्य या तो बंद कर रहे हैं नहीं तो भाड़े का जनरेटर लेकर किसी तरह से कार्य कर रहे हैं। मच्छरों का आतंक चरम पर है। बिना विद्युत के लोग बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं। पीने के पानी की समस्या सबसे मुख्य एवं विकराल होती जा रही है। इस संबंध में कनपुरवा में पावर हाउस के जेई से दूरभाष के जरिए संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि खागा से 33000 का फाल्ट नहीं मिल रहा है। बारिश खत्म होने के उपरांत फॉल्ट चेक किया जाएगा। तभी विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू हो पाएगी। ग्रामीण आदित्य प्रसाद मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, बीडी सिंह, रईस अहमद, तौफीक अहमद, अरुण कुमार, जीतू शुक्ला, शिवम आदि लोगों ने बताया कि चौबीस घंटे से अधिक हो गया है। बिजली न आने से मच्छरों के प्रकोप पानी की किल्लत से जूझ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *