प्रधान पर लगे आरोप बेबुनियाद, थाने में हुए पंचायत पर खामोश रहा शिकायत कर्ता

    ग्राम प्रधान पर लगे ठगी के आरोप बेबुनियाद,, थाने में हुए पंचायत पर खामोश रहा शिकायत कर्ता

स्थानियों की किसी साजिश कर्ता की साजिश में पिस गया शिकायत कर्ता

संवाददाता “राज यादव” अज़रा न्यूज़ हथगाव – – विकास खंड क्षेत्र के सिठौरा ग्राम सभा के वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव पुत्र बाबू सिंह के ऊपर विगत दिनों पीड़ित ग्रामीण किसान ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित किसान ने मीडिया सहित प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी गांव के पीड़ित किसान राजा राम कोरी पुत्र छेदीलाल ने आरोप लगाया था कि गांव का वर्तमान प्रधान पीड़ित से पीएम ग्रामीण आवास के नाम पर 20000 का कमीशन आवास दिलवाने के नाम पर गुमराह करके उच्चाधिकारियों को कमीशन देने की बात कह कर आवास की बीस हजार रुपए धनराशि ऐंठ ली। जब प्रधान इस पूरे प्रकरण को लेकर प्रधान द्वारा थाना हथगाम में पंचायत के माध्यम से बात रखी गई तो आरोपी राजा राम कोरी पुत्र का छेदी लाल चुप रहा सारे तथ्यों पर बहस चली लेकिन किसी भी आरोप को सिद्ध नहीं किए जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *