मेडिकल कैंप का अवलोकन कर प्रभावितों से की बातचीत, बांटी राहत सामग्री
मेडिकल कैंप का अवलोकन कर प्रभावितों से की बातचीत, बांटी राहत सामग्री
राज्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
– मेडिकल कैंप का अवलोकन कर प्रभावितों से की बातचीत
फोटो परिचय- बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करते राज्यमंत्री। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने ललौली इंटर कालेज स्थित बाढ़ राहत शिविर पहुंचकर राहत सामग्री का वितरण।40 परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री और किट का वितरण किया।
राज्यमंत्री ने वहां स्थापित मेडिकल कैंप का भी अवलोकन किया। प्रभावित परिवारों से बातचीत कर जहां उनकी समस्याएं सुनीं वहीं समस्याओं के निस्तारण के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के साथ सरकार खड़ी है। सभी सुविधाएं बाढ़ पीड़ितों को मुहैया कराई जा रही हैं। किसी को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व डॉ. अविनाश त्रिपाठी, एसडीएम सदर अनामिका श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई सहित संबंधित उपस्थित रहे।