आरटीआई का करें सदुपयोग, न करे दुरपयोग: पीएन, आए राज्य सूचना आयुक्त
आरटीआई का करें सदुपयोग, न करे दुरपयोग: पीएन, आए राज्य सूचना आयुक्त
आरटीआई का करें सदुपयोग, न करे दुरपयोग: पीएन
– निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए राज्य सूचना आयुक्त
फोटो परिचय-कार्यक्रम में भाग लेते राज्य सूचना आयुक्त। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। नगर के जीटी रोड स्थित वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुनील गुप्त के आवास पर आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राज्य सूचना आयुक्त ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जन सूचना अधिकार (आरटीआई) हर भारतवासी का सशक्त हथियार है। इसका सही प्रयोग करना चाहिए, दुरुपयोग से बचना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि आरटीआई कानून उन सभी नागरिकों के लिए है, जो अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही, उपेक्षा या मनमानी का शिकार हैं और जिन्हें समय से न्याय नहीं मिल पा रहा है। इस कानून के तहत आम नागरिक भी शासन-प्रशासन से जुड़ी सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं और अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही बेहद आवश्यक है। सूचना का अधिकार नागरिकों को न केवल जागरूक बनाता है बल्कि उन्हें प्रशासनिक कार्यप्रणाली में सीधे तौर पर भागीदारी का अवसर भी देता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरटीआई का उपयोग व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने या अधिकारियों को परेशान करने के लिए नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे सार्वजनिक हित और न्याय प्राप्ति के लिए अपनाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आरटीआई के जरिए मिली जानकारी से भ्रष्टाचार पर रोकथाम संभव है। अगर जनता सक्रिय होकर इस कानून का प्रयोग करेगी तो शासन-प्रशासन और अधिक जवाबदेह बनेगा। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि वे भी समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस अधिकार के महत्व को समझ सकें। इस अवसर पर नगर के गणमान्य लोग, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने राज्य सूचना आयुक्त के विचारों की सराहना करते हुए कहा कि आम नागरिकों को आरटीआई के महत्व की जानकारी दी जानी चाहिए। इस मौके पर अवधेश द्विवेदी, संतोष गुप्त, रीतेश पांडेय, आनंद मिश्रा, पंकज त्रिपाठी, केदारनाथ शुक्ल, रोहित गुप्त, महेंद्र, सुधीर, विष्णु, कुलदीप तिवारी, पप्पू द्विवेदी, उमेश गुप्त, संजय गुप्त, मुकेश यादव, रतन तिवारी मौजूद रहे। बालाजी सेवा मंडल खागा की ओर से सूचना आयुक्त को श्री बालाजी सरकार की चित्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। सूचना आयुक्त शाम की श्री बालाजी की आरती में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया।