शिविर में स्वयंसेवियों ने किया रक्तदान,पत्र देकर उत्साहवर्धन करते सीओ
शिविर में स्वयंसेवियों ने किया रक्तदान,पत्र देकर उत्साहवर्धन करते सीओ
शिविर में स्वयंसेवियों ने किया रक्तदान
फोटो परिचय- रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन करते सीओ।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। रक्तदान शिविर में हिंदू संगठन व अन्य स्वयंसेवी रक्तदान करने के लिए पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदों के प्रांगण में आयोजित शिविर को रक्तदान शिविर का नाम दिया गया। बजरंग दल के नगर अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि अक्सर ऐसे शिविर का आयोजन करते रहते हैं। सीएचसी खागा में पहली बार शिविर आयोजित किया गया।
बजरंग दल के अरविंद सोनी ने कहा कि शिविर में रक्तदान करने वालों की कमी नहीं थी। शिविर में जिला अस्पताल से टीम आई थी। जिसमें काउंसलर दीपाली वर्मा, एलटी दिव्या वर्मा, एलए विनोद कुमार, एलटी बबलू, एलटी अशोक कुमार और प्रांजुल की मौजूदगी में स्वयंसेवियों ने रक्तदान किया। सीएचसी अधीक्षक डा. सरल सोनी ने बताया कि यह रक्तदान शिविर सीएचसी की ओर से आयोजित किया गया है। जिसमें बजरंग दल के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बुधवार को शिविर में रक्तदान के लिए 18 फार्म भरे गए जिसमें 17 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में रक्तदान करने वालों को क्षेत्राधिकारी खागा बृजमोहन राय व कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने प्रमाण देकर उत्साहवर्धन किया। क्षेत्राधिकार खागा ने कहा कि रक्तदान बहुत बड़ा दान है। दान किया गया रक्त किसी की जान बचा सकता है। रक्तदान करने में संकोच नहीं करना चाहिए। रक्तदान करने वालों में मनोज त्रिपाठी, मनीष सैनी, राहुल विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह, घनश्याम, गोरेलाल, पूर्ण मिश्रा, यश शुक्ला, धनश्याम पासवान सहित डेढ़ दर्जन लोग मौजूद रहे।