धमाके के साथ खेत में हुआ दस फीट गड्ढा,चर्चाओं का बाजार गर्म
धमाके के साथ खेत में हुआ दस फीट गड्ढा,चर्चाओं का बाजार गर्म
धमाके के साथ खेत में हुआ दस फीट गड्ढा – घटनास्थल पर उमड़े ग्रामीण, चर्चाओं का बाजार गर्म
फोटो परिचय- खेत में गड्ढे का दृश्य। संवाददाता “राज यादव” अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। बिंदकी तहसील के मलवां विकास खंड में एक अजीब घटना सामने आई है। दावतपुर गांव में गुरुवार की शाम पप्पू पांडेय के धान के खेत में अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद वहां 10 फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा बन गया।
गड्डा देख ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाये चलती रही। कोई इसे धरती फटना तो कोई इसे खजाने से जोड़कर देख रहा था। हालांकि कृषि विभाग ने कहा है कि मृदा परीक्षण से स्पष्ट होगा कि इतना गहरा गड्डा क्यों हुआ है। घटना आबादी क्षेत्र से सटे खेत में हुई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में मौजूद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। गांव के पंकज शुक्ला और आशुतोष अवस्थी ने बताया कि इस जगह पहले कभी कोई कुआं नहीं था। कुछ ग्रामीणों का मानना है कि यह धरती फटने से हुआ हो सकता है। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना राजस्व प्रशासन को दी है। जिला कृषि उपनिदेशक सत्येंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी मिल गई है। उन्होंने बताया कि मृदा परीक्षण कराया जाएगा। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि अचानक इतना गहरा गड्ढा क्यों बन गया।