जमीनी विवाद में विवाहिता के पति को जहर देने का आरोप, लगाई न्याय की गुहार
जमीनी विवाद में विवाहिता के पति को जहर देने का आरोप, लगाई न्याय की गुहार
जमीनी विवाद में विवाहिता के पति को जहर देने का आरोप – पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
फोटो परिचय- पीड़िता प्रियंका गुप्ता। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हुसैनगंज कस्बा निवासी प्रियंका गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि जमीन के पैसों के विवाद में उसके पति को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया गया।
प्रियंका गुप्ता का कहना है कि उसका विवाह 16 फरवरी 2022 को दुर्गेश अग्रहरि से हुआ था। विवाह के बाद से ही उसकी ननदें सविता, कविता, ममता, ललिता, नमृता और ननदोई सचिन, बब्लू, राजाराम, लल्लू व ममेरे ससुर अक्षर जमीन और पैसों को लेकर उसके पति और ससुराल पक्ष से विवाद करते थे। प्रियंका के अनुसार नौ अगस्त को रक्षाबंधन के दिन जब उसका पति उसे मायके ले जा रहा था, तभी राजाराम और अन्य लोगों ने उसे कुछ खाने को दिया। रास्ते में पति दुर्गेश की तबीयत बिगड़ गई और वह बार-बार पानी मांगने लगे। हालत नाजुक होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पीड़िता का आरोप है कि ननद-ननदोई ने साजिशन उसके पति को जहर देकर मार दिया है। इसके पीछे उसका दावा है कि उसके मायके वालों को फंसाने की योजना बनाई गई थी। प्रियंका का कहना है कि इस संबंध में उसने थाना हुसैनगंज और एसपी फतेहपुर को तहरीर दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़िता ने एसपी से मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।