हरदौली घटना पर एआईसीसी सदस्य ने की आर्थिक सहायता

     हरदौली घटना पर एआईसीसी सदस्य ने की आर्थिक सहायता
फोटो परिचय- पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देते एआईसीसी सदस्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मलवां ब्लॉक के ग्राम हरदौली में बीते दिनों बाजपेई परिवार के कच्चे मकान के ढहने से तीन लोगों की मृत्यु हो जाने के बाद उनके आश्रित बच्चों के उपचार हेतु कांग्रेस नेता एवं एआईसीसी सदस्य शिवाकांत तिवारी ने ग्यारह हजार रुपए देकर आर्थिक सहायता करते हुए कहा कि बच्चों के उपचार हेतु आगे जो भी खर्चा आएगा उन्हें दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि बीते दिनों हरदौली गांव में अत्यधिक वर्षा के कारण मुकेश बाजपेई का कच्चा मकान गिर गया था। जिसमें उनकी पत्नी समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई। घटना में ही मुकेश बाजपेई की सत्रह वर्षीय बेटी एवं दो नाबालिक पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार कानपुर में चल रहा है। जिनकी सहायता हेतु आज कांग्रेसियों ने हरदौली गांव पहुंच कर उनका हाल जाना एवं आर्थिक सहायता करते हुए आगे भी मदद का आश्वासन दिया। क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं में सभी को आगे आना चाहिए। चाहे वह जिस दल का हो। उन्होंने कहा कि राजनीति के मायने केवल वोट लेना नहीं होता बल्कि ये एक सेवा भाव है जिसमें जरूरतमंद की मदद एवं उनकी समस्याओं को समझाना होता है। मौके पर पहुंचे कांग्रेसियों में एआईसीसी सदस्य के अलावा जिला महासचिव उदित अवस्थी भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *