ग्राम रोजगार सेवक संघ ने आयुक्त को दिया ज्ञापन,क्राप सर्वे के कार्य
ग्राम रोजगार सेवक संघ ने आयुक्त को दिया ज्ञापन,क्राप सर्वे के कार्य
क्राप सर्वे के कार्य से मुक्त रखे जाने की मांग
– ग्राम रोजगार सेवक संघ ने आयुक्त को दिया ज्ञापन
फोटो परिचय- आयुक्त को ज्ञापन सौंपते ग्राम रोजगार सेवक। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। ग्राम रोजगार सेवकों को क्राप सर्वे के कार्य में लगाए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के पदाधिकारियों ने श्रम एवं रोजगार आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर ग्राम रोजगार सेवकों को क्राप सर्वे कार्य से मुक्त रखने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह चौहान के नेतृत्व में रोजगार सेवक श्रम एवं रोजगार आयुक्त कार्यालय पहुंचे। जहां ज्ञापन सौंपकर बताया कि संज्ञान में आया है कि जनपद के ग्राम रोजगार सेवकों को शासनादेश के विरूद्ध कृषि/राजस्व विभाग के क्राप सर्वे कार्य में लगाया जा रहा है जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश है कि ग्राम रोजगार सेवकों से जाब चार्ट के अतिरिक्त अन्य कार्य नहीं लिए जाने हैं। मांग किया कि शासनादेश के अनुसार जनपद के साथियों को क्राप सर्वे कार्य से मुक्त किया जाए। अन्यथा की दशा में जनपद का समस्त ग्राम रोजगार सेवक आंदोलन के लिए विवश हो जाएगा। इस मौके पर लालू प्रसाद, राजा मान सिंह, महेन्द्र कुमार, जितेन्द्र सिंह सहित अन्य रोजगार सेवक भी मौजूद रहे।