मूर्ति स्थापना हेतु चौराहे पर फाउंडेशन बनवाए जाने की मांग

      मूर्ति स्थापना हेतु चौराहे पर फाउंडेशन बनवाए जाने की मांग
– पालिकाध्यक्ष व ईओ से मिला अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधि मंडल
फोटो परिचय- पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य व अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार से मिला और जयरामनगर चौराहा में मूर्ति लगाने व फाउंडेशन बनाये जाने के संबंध में ज्ञापन दिया।
जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर ने बताया कि देश के स्वाभिमान और शौर्य के प्रतीक क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति शहर के प्रतिष्ठित चौराहा पर स्थापित करवाए जाने की मांग की गई थी। जिसके क्रम में नगर पालिका की बोर्ड की बैठक में 28 अप्रैल के बोर्ड के समक्ष उक्त प्रस्ताव को रखा गया। जिसमें बोर्ड की कार्यवाही के प्रस्ताव संख्या 9 के अंतर्गत बोर्ड द्वारा पृष्ठ संख्या 5 में बोर्ड ने सर्वसम्मत से प्रस्तुत प्रस्ताव के सापेक्ष जयरामनगर चौराहा में ही महाराणा प्रताप जी की मूर्ति स्थापित किए जाने एवं उक्त चौराहे का नाम महाराणा प्रताप चौक किए जाने हेतु निर्णय लिया है। साथ ही यह भी निर्णय लिए गया कि मूर्ति लगाने का काम अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा को बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मत नामित किया गया है। संगठन यह मांग करता है कि उक्त चौराहे पर महाराणा प्रताप जी की मूर्ति स्थापित कराए जाने के लिए फाउंडेशन का निर्माण अति शीघ्र कराया जाए। जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने संगठन को आश्वस्त किया कि दो माह के अंदर फाउंडेशन का निर्माण कर दिया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से मंडल उपाध्यक्ष प्रयागराज नागेंद्र सिंह चौहान, आरपी सिंह भदौरिया, अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ संजय सिंह सेंगर, जिला कोषाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष समरवीर सिंह चौहान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *