पहलवानों का हाथ मिलावाकर कुश्ती शुरू कराते अतिथि

      दो दिवसीय मेला व दंगल का हुआ आयोजन
फोटो परिचय-  पहलवानों का हाथ मिलावाकर कुश्ती शुरू कराते अतिथि
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खखरेरु, फतेहपुर। क्षेत्र के अढ़ैया गांव मजरे परवेजपुर में फरीद बाबा कमेटी की तरफ से दो दिवसीय मेला के पहले दिन दंगल में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड व बांदा से आए पहलवानों ने कुश्ती में अपने दांव-पेंच दिखाया।
दोपहर एक बजे से बाबा मेला कमेटी के मुख्य अथिति आसिफ खान ने अखाड़े की पहली कुश्ती का शुभारंभ किया। बाबा मेला के दंगल में कुल दो दर्जन जोड़ों की कुश्तियां लोगों को देखने को मिली। जिसमे चीता पहलवान पंजाब व रिजवान पहलवान जम्मू के बीच बेहतरीन कुश्ती देखने को मिली अखाड़े के मुख्य पहलवान रहे। श्रीनगर के जावेद गनी, जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कटप्पा पहलवान केरल को पटकनी देते हुए दंगल में लोगों का दिल जीत लिया। इस मौके पर मोईन अहमद, असगर अली, उस्ताद सोनी, लवकुश कुमार क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *