संगीतमय भागवत के अंतिम सातंवे दिन भी उमड़े भक्त, भाव विभोर
संगीतमय भागवत के अंतिम सातंवे दिन भी उमड़े भक्त, भाव विभोर
सुदामा चरित्र व परीक्षित मोक्ष सुनकर भक्त हुए भाव विभोर
– संगीतमय भागवत के अंतिम सातंवे दिन भी उमड़े भक्त
फोटो परिचय- श्रीमद भागवत कथा में प्रवचन करते आचार्य शिवम। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। भिटौरा रोड स्थित रामा गार्डेन जमालपुर में श्रीमद भागवत कथा के सातवे दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। आचार्य शिवम तिवारी द्वारा सुदामा चरित्र का वर्णन किया गया। परिक्षित मोक्ष का वर्णन किया गया। संगीतमय भागवत सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। पंडाल भक्तिमय गगनचुम्बी नारों से गूंज उठा। पंडाल में भक्तिमय वातावरण हो गया। परीक्षित पूर्व प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू ने बताया कि कल (आज) प्रातः हवन पूजन होगा व दोपहर एक बजे से भंडारे का आयोजन किया जायेगा। दोपहर दो बजे से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अनीता साहू पत्नी राजू साहू, देवरती साहू, डा0 राकेश साहू, डा0 आयुषी साहू, डा0 धीरेन्द्र साहू, डा0 अजय तनूजा, सौरभ साहू सुभी, प्रेमलाल साहू, राजकुमारी साहू, विजय साहू, नीतू साहू, रामचन्द्र साहू, महेश साहू, राजू गुप्ता, हीरालाल प्रजापति, बिन्देश प्रजापति, अभिलाष बाजपेई, अनुपम मिश्रा, अमन पाण्डेय, हर्षित श्रीवास्तव, लाल सिंह, छोटू लोधी, मुन्ना पटेल, कमलेश प्रजापति, चित्रांश, सूरजदीन पासवान, गुलाब साहू, मो0 साबिर सभासद भी मौजूद रहे।
इनसेट- साहू प्रतिभा सम्मान समारोह आज
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख तेलियानी राजू साहू ने बताया कि 12 सितंबर को राधा कृष्ण गेस्ट हाउस व रामा गार्डन जमालपुर में साहू प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समाज के मेधावी छात्र छात्राओं एव समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।