लघु उद्योग भारती की बैठक, उद्यमी सदैव एकजुट रहना आवश्यक: सत्येन्द्र
लघु उद्योग भारती की बैठक, उद्यमी सदैव एकजुट रहना आवश्यक: सत्येन्द्र
उद्यमी को सदैव एकजुट रहना आवश्यक: सत्येन्द्र
– लघु उद्योग भारती की बैठक में समस्याओं पर चर्चा
फोटा परिचय- लघु उद्योग भारती की बैठक में भाग लेते उद्यमी। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। लघु उद्योग भारती की महत्वपूर्ण बैठक राधानगर स्थित शिशिर गुप्ता के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा कि आज के समय में उद्यमी को सदैव एकजुट रहना आवश्यक है। अधिक से अधिक लघु उद्योग भारती के सदस्य बनें। जिससे से कोई भी विभाग उद्यमी एवं छोटे व्यापारियों को परेशान न कर सकें।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि हम सभी को एक साथ मिलकर रहना होगा। संगठन में शक्ति है इसी शक्ति की वजह से व्यापारियों की लड़ाई लड़ी जाएगी। लघु उद्योग भारती के सदस्य सुरेश चन्द गुप्ता ने सभी को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत वन्दन किया। संचालन सदस्य नारायण बाबू गुप्ता ने किया। बैठक में मनीष गुप्ता, उदय कुमार, रामबाबू, मनोज कुमार, पुत्तन विश्वकर्मा, राम सिंह, बारदान, गंगाराम पटेल, विशाल आदि लोग उपस्थित रहे।