लोगों ने बंदरों को पकड़ने की वन विभाग से की मांग, विभाग से की मांग
लोगों ने बंदरों को पकड़ने की वन विभाग से की मांग, विभाग से की मांग
बंदरों के दो गुटों में भिड़ंत से दहशत
– लोगों ने बंदरों को पकड़ने की वन विभाग से की मांग
फोटो परिचय- ब्राह्मण टोला में धमाचौकड़ी करता बंदरों का झुण्ड। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। नगर के ब्राह्मण टोला मोहल्ले में शनिवार को अचानक बंदरों के दो गुटों में जबरदस्त संघर्ष छिड़ गया। दर्जनों बंदर घंटों तक एक-दूसरे पर हमला करते रहे। मोहल्ले में अफरातफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकलने से डरने लगे।
सुबह करीब सात बजे अलग-अलग दिशाओं से दो झुंड मोहल्ले में पहुंचे। पहले तो वे छतों और पेड़ों पर बैठकर आपस में आवाज़ करने लगे, लेकिन कुछ ही देर में मारपीट शुरू हो गई। बंदरों ने एक-दूसरे को काटा और खदेड़ा। कई बार वे गलियों और घरों की छतों पर कूदने लगे। तेज शोर और झगड़े के चलते बच्चे और बुजुर्ग सहम गए। इसी बीच मोहल्ले से गुजर रही करीब छह साल की एक बच्ची को बंदरों ने दौड़ा लिया। बच्ची काफी दूर तक चिल्लाते हुए भागी। मोहल्लेवासियों ने शोर मचाकर और डंडे दिखाकर किसी तरह बंदरों को भगाया और बच्ची को सुरक्षित बचाया। इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई। मोहल्लेवासियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से बंदरों का आतंक बढ़ गया है। आए दिन ये झुंड घरों की छतों पर चढ़ जाते हैं, कपड़े और खाने-पीने की चीजें उठा ले जाते हैं। अब तो झुंडों की आपसी लड़ाई भी आम हो गई है, जिससे इंसानों की सुरक्षा खतरे में है। लोगों ने नगर प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि तुरंत बंदरों को पकड़कर जंगलों में छोड़ा जाए। वरना किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है। मोहल्ले के मुकेश कुमार, चंद्र किशोर, पप्पू, नन्दू ने बताया कि सन्नाटा और डर का माहौल बना हुआ है। इनके पकड़ने की व्यवस्था वन विभाग को करनी चाहिए।