जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर किया उद्घाटन, चश्मे की नई ब्रांच

      फैसल चश्मे वालों की खखरेरू में खुली नई ब्रांच

– जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर किया उद्घाटन

फोटो परिचय-  प्रतिष्ठान का फीता काटकर उद्घाटन करते जिला पंचायत अध्यक्ष पप्पू सिंह।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिले के डा. जमाल चश्मे वालों की मशहूर दुकान खागा नगर में 44 वर्षों से सेवारत है। अब उनकी नई ब्रांच फैसल चश्मे वाले खखरेरू नगर के सईद मार्केट सुरेन्द्र मेडिकल स्टोर के बगल में खुल गई। रविवार को प्रतिष्ठान का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने शिरकत की।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रतिष्ठान का फीता काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात उन्होने शोरूम में चश्मो की श्रृंखला देखी। उन्होने प्रतिष्ठान के स्वामी का आहवान किया कि जिस तरह से खागा नगर में पिछले चार दशकों से दुकान का बेहतर ढंग से संचालन किया है उसी तरह खखरेरू नगर में भी ग्राहकों के लिए विशेष छूट प्रदान करके प्रतिष्ठान चलाएं। प्रतिष्ठान के संचालक एवं वरिष्ठ पत्रकार हाजी खलीक अहमद ने कहा कि ग्राहकों को प्रतिष्ठान में विशेष छूट प्रदान की जाएगी। डाक्टर का पर्चा लाने पर भी मरीजों को लाभ मिलेगा। आंखों की आधुनिक मशीनों से जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा कान की मशीन, आंखों के लेंस भी मौजूद हैं। इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो. शमशाद, उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार नफीस अहमद जाफरी, डा. जमाल, फैजान जाफरी, लईक अहमद, फैसल जाफरी, अमान जाफरी, शोएब खान, कमर अजमी, इसरार अहमद, पारूल सिंह, मो. राशिद, इरशाद, लईक अहमद, हसनैन कोटी, राजू दुबे, सुनील त्रिपाठी, धर्मेन्द्र सिंह उर्फ बाला, उवैश खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *