पांच सक्रिय युवा नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन,माला पहना कर किया स्वागत
पांच सक्रिय युवा नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन,माला पहना कर किया स्वागत
पांच सक्रिय युवा नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन
– जिलाध्यक्ष ने माला पहना कर किया स्वागत
फोटो परिचय- पार्टी में शामिल होने वाले युवा नेताओं का स्वागत करते जिलाध्यक्ष व शहर अध्यक्ष। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर कांग्रेस कार्यालय ज्वालागंज में जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने पांच सक्रिय युवा नेताओं को माला पहनाकर स्वागत करते हुए मिष्ठान खिला कर उन्हें कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई एवं उन्हें भविष्य में पार्टी की नीतियों, रीतियों पर चलने की शपथ दिलाई। जिनमें संजय कुमार मौर्य, प्रेमचंद्र मौर्य, अंकित पाल, अंकुश मिश्रा, रवि मौर्या ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों से वशीभूत होते हुए भविष्य में इन्हीं सिद्धांतों पर चलने की प्रतिज्ञा करते हैं। राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करते हुए स्वर्गीय राजीव गांधी के सपनो को साकार करने में अपना अतुल योगदान देंगे। सदस्यता ग्रहण समारोह में शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा ने सभी युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस में सदैव सभी जाती धर्मों का समान समावेश रहा है। कार्यकर्ताओं का हरदम सम्मान किया है, जो आगे भी रहेगा। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नेता शेख एजाज अहमद, उपाध्यक्ष हिदायत उल्ला खां, पार्टी प्रवक्ता इंजी. देवी प्रकाश दुबे, अभय शुक्ला, आदि सभी ने नए सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।