भारत कौशल प्रतियोगिता हेतु करें आवेदन, लघु खबरों के साथ
भारत कौशल प्रतियोगिता हेतु करें आवेदन, लघु खबरों के साथ
भारत कौशल प्रतियोगिता हेतु करें आवेदन मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि विश्व कौशल प्रतियोगिता 2026 के एक महत्वपूर्ण चरण के रुप में भारत कौशल प्रतियोगिता का आयोजन होना है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु वेबसाइट पर 63 कौशलो में पंजीकरण व आवेदन अंतिम तिथि 30 सितंबर से पूर्व आवेदन किया जाना है। ———————
कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला में दी अहम जानकारी
फतेहपुर। स्व० जगन्नाथ पटेल मेवालाल पटेल महिला महाविद्यालय रसूलपुर बहुआ में कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी शशॉक पांडेय, कैरियर काउंसलर श्रेय शुक्ला एवं विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम सचिन वर्मा द्वारा महाविद्यालय के 122 छात्राओं को विभाग के रोजगार संगम पोर्टल व सेवायोजन पोर्टल के महत्व बीमा सखी बीसी सखी, उच्च शिक्षा के बाद अवसर स्वतः रोजगार एक दिवसीय परीक्षाओ की तैयारी, कॅम्प्यूटर की उपयोगिता एवं भारत सरकार व राज्य सरकार की स्वतः रोजगार से सम्बन्धित योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी के साथ ही प्रतिभागियों की कैरियर संबंधी जिज्ञासाओ का समाधान कर मार्गदर्शन किया गया। शशॉक पांडेय ने विभाग के पोर्टल की उपयोगिता के बारे में भी बताया। कार्यकम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य मनोज सिंह ने की। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि कार्यालय द्वारा 19 सितंबर को प्रातः ग्यारह बजे से स्व० जगन्नाथ पटेल मेवालाल पटेल महिला महाविद्यालय रसूलपुर बहुआ एवं 20 सितंबर को प्रातः 11 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। ——————— —– – जिला सैनिक बंधु की बैठक 24 को
फतेहपुर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी व अवकाश प्राप्त कर्नल दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी चौबीस सितंबर को अपरान्ह बारह बजे कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला सैनिक बंधु की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगा। पूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों की जो भी समस्या है वह अपना प्रार्थना पत्र चार प्रतियों में तैयार कर 23 सितंबर तक कार्यालय में जमा कर दें। चौबीस सितम्बर को जिलाधिकारी के समक्ष इस कार्यालय द्वारा जारी परिचय पत्र के साथ स्वयं उपस्थित होकर निस्तारण कराये जाने हेतु उपस्थित रहें। न्यायालय में लम्बित मामलों व शिकायतों को बैठक में प्रस्तुत न किया जाये। ————————–
चोरों ने दुकान से पार किए 15 हजार रूपए
खागा, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के मीना तारा गांव में चोरी की घटना सामने आई। चन्द्रभान गुप्ता के दुकान का ताला तोड कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना उस समय हुई जब चन्द्रभान का बेटा गाजीपुर मेले से लौटकर रात में सो गया था। चोरों ने मौके का फायदा उठाकर दुकान में रखे पंद्रह हजार रुपए व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। सुबह जब दुकानदार की नींद खुली तो टूटा ताला देकर होश उड़ गये। खबर फैलते ही लोग इकट्ठा हो गए गांव में घटना से सनसनी फ़ैल गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर फोन पर पुलिस को सूचना दी। ———————— संदिग्ध हालत में जहर खाने से महिला की मौत
– परिजनों ने ससुरालीजनों पर मढ़े आरोप
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम बादलपुर में सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में 32 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई ने पति समेत ससुरालीजनों पर जबरन जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार बादलपुर गांव निवासी नीरज सिंह की पत्नी पुष्पांजलि ने सोमवार की रात संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के भाई शिव सिंह निवासी कमालसद्दी थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी ने बताया कि उसके जीजा का प्रेम-प्रसंग गांव की ही एक महिला के साथ है। जिसका विरोध उसकी बहन करती थी। जिसको लेकर जीजा ने अपने परिवारीजनों के साथ मिलकर बहन को मारने-पीटने के बाद जहर देकर मार डाला। ———————— ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के टेकारी खुर्द अपनी पुत्री की ससुराल आए 65 वर्षीय वृद्ध की मंगलवार की भोर रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कौशांबी जनपद के थाना सैनी गांव बहुआ निवासी स्व0 शिवचरन का पुत्र शारदा प्रसाद अपनी पुत्री पंखी की ससुराल टेकारी खुर्द दंगल देखने आया था। बताते हैं कि मंगलवार की भोर लगभग पांच बजे शौचक्रिया को जा रहा था। जब वह रेलवे लाइन पार करने लगा इसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। ———————— ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सातमील डलमऊ रोड पर मंगलवार की भोर खेत से घर वापस साइकिल से जा रहे 55 वर्षीय अधेड़ को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाने के कैथन का पुरवा मजरे छेंउका गांव निवासी दुर्गा का पुत्र मथुरा प्रसाद मंगलवार की भोर लगभग पांच बजे खेत की रखवाली कर घर वापस साइकिल से आ रहा था। जब वह सातमील डलमऊ रोड पर पहुंचा तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।