कारखानों में मशीनों व औजारों के साथ शस्त्रों की भी हुई पूजा
कारखानों में मशीनों व औजारों के साथ शस्त्रों की भी हुई पूजा
सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की मनाई जयंती
– कारखानों में मशीनों व औजारों के साथ शस्त्रों की भी हुई पूजा
– शहर के प्रमुख मार्गों में घूमी भगवान विश्वकर्मा की झांकी
फोटो परिचय- भगवान विश्वकर्मा जी के मंदिर में पूजा-अर्चना करते समाज के लोग। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती जिले भर में श्रद्धाभाव व उत्साह के साथ धूमधाम से मनाई गई। पीएसी व पुलिस लाइन शस्त्रागार में शस्त्रों की पूजा, नगर पालिका के जलकल परिसर, सिंचाई विभाग के उपखण्ड कार्यालय, पीडब्लूडी, विद्युत उपकेन्द्रों में जयन्ती पर आयोजन व ईष्ट की पूजा अर्चना की गई। जिले भर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थापित फैक्ट्रियों व कारखानों में भी विश्वकर्मा पूजा श्रद्धा के साथ की गई। विश्वकर्मा समाज की ओर से शहर के प्रमुख मार्गों में शोभा यात्रा डीजे की धुन पर निकाली गई।
नगर क्षेत्र में श्री विश्वकर्मा सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से नगर स्थित श्री विश्वकर्मा मन्दिर में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने अध्यक्ष की अध्यक्षता में वैदिक रीति रिवाज के तहत भगवान की पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर में समाज के महिला एवं पुरूष बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित हुए। सभी लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात भगवान विश्वकर्मा की झांकी डीजे की धुन के साथ निकाली गई। जो शहर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर शैलेंद्र विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, बब्लू विश्वकर्मा, चन्द्रिका प्रसाद विश्वकर्मा, मधुराज विश्वकर्मा, शिवशंकर शर्मा, केदारनाथ शर्मा, बाबूलाल शर्मा, सरोज शर्मा, ज्ञान विश्वकर्मा, राम किशोर एडवोकेट भी मौजूद रहे। इसी कड़ी में शहर के सिंचाई विभाग नलकूप खंड में भी भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना हवन किया गया। मुराइनटोला पावर हाउस में जेई द्वारा भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर समस्त विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे। इसी तरह हरिहरगंज पावर हाउस में भी पूजा-अर्चना की गई। उधर लघु सिंचाई कार्यालय में अवर अभियंता अभय कुमार गुप्ता व सहायक अभियंता शुभम कुमार मिश्रा के नेतृत्व में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करके प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर बसंत बाबू, जितेन्द्र कुमार गुप्ता, अवधेश कुमार बाजपेई भी मौजूद रहे। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लघु सिंचाई विभाग, नगर पालिका परिषद सहित कारखानों व फैक्ट्रियों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। उधर बिंदकी व खागा तहसील के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान विश्वकर्मा जयन्ती पर विभिन्न कारखानों एवं प्रतिष्ठानों मे पूजा अर्चना हुई।