ओपीडी में आने वाले मरीजों का आभा आईडी बनवाना करें सुनिश्चित

     स्वास्थ्य केन्द्र आने वाले मरीजों को मुहैया कराएं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं: डीएम
ओपीडी में आने वाले मरीजों का आभा आईडी बनवाना करें सुनिश्चित
– जिला क्षय रोग अधिकारी का वेतन आहरित न करने के निर्देश
फोटो परिचय- बैठक में भाग लेते डीएम रविन्द्र सिंह व अन्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने स्वास्थ्य से संबंधित संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पूर्व की बैठक में दिए निर्देशों के अनुपालन आख्या की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि आभा आईडी ज्यादा से ज्यादा बनाई जाय के लिए स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी ओपीडी में आने वाले मरीजों का आभा आईडी बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ई-कवच, इएचआरएमएस पोर्टल एवं संबंधित पोर्टलों पर समय से फीडिंग कराई जाये। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना, प्रसव पश्चात आईयूसीडी के लाभार्थियों का जो भुगतान शेष है जिसका जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की एएनसी रजिस्ट्रेशन की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को दिए और कहा कि जिस केन्द्र की अगले माह प्रगति धीमी पाई जाएगी उसके खिलाफ जिम्मेदारी तय की जाएगी। स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी जिन आशाओं द्वारा माह में एक भी प्रसव नहीं कराए गए है एवं जिनका इंसेंटिव कम है कि रिपोर्ट से अवगत कराए। समीक्षा के दौरान पाया गया क्षय रोग से ग्रसित मरीजों के मृत्यु ऑडिट रिपोर्ट समय से न होने पर जिला क्षय रोग अधिकारी का वेतन तब तक आहरित नहीं किया जाय जब तक कि मृत्यु ऑडिट रिपोर्ट पूरी न हो जाय। उन्होंने कहा आरबीएसके टीम निर्धारित माइक्रोप्लान के अनुसार विद्यालयों/आंगनबाड़ी केन्द्रों में विजिट करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण व स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मुहैया कराए। यदि आरबीएसके टीम के वाहन अनुपस्थित रहते है तो संबंधित को सूचना देते हुए नियमानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही करे। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आरबीएसके टीम स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों का विजिट करते है रजिस्टर बनवा ले क्या सुविधाएं दी गई है और कितने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ है। उसमें अंकित अवश्य कराए। उन्होंने कहा कि यूविन पोर्टल पर शत प्रतिशत फीडिंग कराए जाय इस माह स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी तेलियानी कि फीडिंग 50 प्रतिशत से कम होने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए सभी जांचे व अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये साथ ही गर्भवती महिलाओ व बच्चों का टीकाकरण समय से कराते हुए संबंधित पोर्टल पर फीड कराये। गर्भवती महिलाओं को हाईरिस्क के बारे में जरूरी जानकारी देते हुए जागरूक किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव नयन गिरि, एसीएमओ, सीएमएस, डीपीएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त एमओवाईसी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *