जीजीआईसी में लगा शिविर, नौ ने किया रक्तदान

    जीजीआईसी में लगा शिविर, नौ ने किया रक्तदान
– रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन ने सभी को दिलाई शपथ
फोटो परिचय-  रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते रेडक्रास चेयरमैन।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रभाकांत सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला क्षय रोग अधिकारी व नोडल रेडक्रास डॉ निशात शहाबुद्दीन उपस्थित रहें।
शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व प्रधानाचार्य रमाकांत सिंह व डॉ निशात शहाबुद्दीन ने फीता काटकर किया। कुल 9 रक्तदान हुए व 20 लोगों ने अगली बार रेडक्रॉस सोसाइटी के शिविर में रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्राचार्य, रेडक्रास नोडल व रेडक्रॉस चेयरमैन ने सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तत्पश्चात रेडक्रास चेयरमैन ने सभी अध्यापकों को रक्तदान हेतु शपथ दिलाई। रक्तदानियों में प्रधानाचार्य रमाकांत सिंह, अध्यापक अनिल कुमार यादव, सुनील सिंह, कमलाकांत अवस्थी, अजय कुमार पांडेय, सुनील कुमार त्रिपाठी, चंद्रभान सिंह, अभिषेक गुप्ता, धनराज ने मानवता के हितार्थ रक्तदान किया। विद्यालय के प्राचार्य ने रेडक्रास सोसाइटी के कार्यों का उत्साहवर्धन किया। डॉ अनुराग ने विद्यालय के सभी अध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अंजनी कुमार मिश्रा, श्रीलाल गौतम, कमलेश, रामभवन चौधरी सहित जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से डॉ डीके वर्मा, बृज किशोर, संतोष कुमार, अखिलेश, पूजा तिवारी, डीएमएलटी विद्यार्थी आशीष उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *