वरिष्ठ नागरिक वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक

    वरिष्ठ नागरिक वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक
वार्षिक अधिवेशन कराने को लेकर की चर्चा
फोटो परिचय- बैठक में भाग लेते वरिष्ठ नागरिक।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। वरिष्ठ नागरिक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक प्रधान कार्यालय आवास विकास में हृदेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कालीशंकर श्रीवास्तव रहे। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्मदिन पर बधाई व आशीर्वाद दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद दिया कि उनके द्वारा सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को कैशलेश सुविधा प्रदान की। जिससे पेंशनर काफी प्रसन्न रहे।
आगामी अक्टूबर माह में होने वाले वार्षिक अधिवेशन के संबंध में वरिष्ठ नागरिकों ने विचार किया कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी अधिवेशन होगा। दयाराम मौर्य, राम विशाल, सुभाष चन्द्र, हमीशुल हक, कृष्णावतार, समसुल हक, रामभजन यादव ने विचार रखे। राम अनुज पांडे, शैलेष श्रीवास्तव, महेश अग्निहोत्री, मूलचन्द्र, रामराज मौर्य, दीन नारायण, राम सजीवन, रण विजय सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई। महामंत्री मोतीलाल पाल ने सभी का आभार जताया। वार्षिक अधिवेशन हेतु जिम्मेदारी बांटते हुए प्रदेश अध्यक्ष को सूचित करने का आश्वासन दिया। कोष के संबंध में श्याम सुन्दर श्रीवास्तव को अधिकृत किया गया कि वह व्यवस्था करके अधिवेशन की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *