आंगनबाड़ी व आशा बहू को वैक्सीनेशन करने में मिलेगी मदद

        डीएम ने एआई बेस्ड वैक्सीनेशन ट्रैकिंग सिस्टम का साफ्टवेयर किया डेवलप
– आंगनबाड़ी व आशा बहू को वैक्सीनेशन करने में मिलेगी मदद
फोटो परिचय-  पत्रकारों को साफ्टवेयर के बाबत जानकारी देते डीएम रविन्द्र सिंह।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिलाधिकारी रवींद्र सिंह ने एआई बेस्ड वैक्सीनेशन ट्रैकिंग सिस्टम का एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया है। इस सॉफ्टवेयर के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी और आशा बहू को वैक्सीनेशन करने में बहुत मदद मिलेगी। इस सॉफ्टवेयर का मुख्य उद्देश्य वक्त पर टीकाकरण और सही समय पर लोगों को टीकाकरण की जानकारी देना है।
जिलाधिकारी रविंद्र सिंह खुद एक आईआईटीएन हैं। उन्होंने आईआईटी मुंबई से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। उन्होंने अपने ड्यूटी टाइम से समय निकालकर खुद इस सॉफ्टवेयर को छह महीने में बनाया है। डीएम खुद इसकी मॉनीटरिंग करते थे। गौरतलब है कि मिशन शक्ति के तहत देशभर में महिलाओं को जागरूक करने का अभियान चल रहा है, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने एक एआई बेस्ड सॉफ्टवेयर डेवलप किया है, जिसकी मदद से अब लोगों को वैक्सीनेशन की टाइमिंग खुद ब खुद फोन में मैसेज के जरिए मुहैया हो जाएगी और उनको इस बारे में पूरी जानकारी रहेगी कि उनका वैक्सीनेशन कब और कहां किस जगह होना है। फतेहपुर जिला ऐसा करने वाला देश का पहला जनपद होगा। साथ ही श्री सिंह ऐसा साफ्टवेयर तैयार करने वाले पहले डीएम होंगे। जिलाधिकारी ने खुद इस सॉफ्टवेयर को डेवलप किया है। आगे उन्होंने इसमें और सुधार की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *