पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाके से पिता- पुत्री की मौत, बेटा गंभीर

     पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाके से पिता- पुत्री की मौत, बेटा गंभीर
एसपी ने थाना प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मियों को किया निलंबित
– घटना से मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
फोटो परिचय- (1) पटाखा विस्फोट के चलते धराशायी हुए मकान का दृश्य।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी खुर्द गांव में पटाखा बनाते समय अचानक भीषण धमाका हो गया। जिसके चलते पिता-पुत्री की जहां दर्दनाक मौत हो गई वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर तेज धमाके के चलते अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। धमाके के चलते पूरा मकान ध्वस्त हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी अनूप कुमार सिंह ने निरीक्षण करते हुए लापरवाही पाए जाने पर थाना प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए घटना की जांच एएसपी को सौंपी है।
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी खुर्द गांव निवासी नूर मोहम्मद की पत्नी के नाम पर पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस है। आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए मकान की दूसरी मंजिल पर पटाखा बनाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा था। फैक्ट्री में नूर मोहम्मद (45), पुत्री तायबा (18) व पुत्र शेर (20) मौजूद थे। तभी अचानक भीषण धमाका हो गया जिसके चलते पूरा मकान मलबे के ढेर में तब्दील हो गया। धमाके के चलते नूर मोहम्मद व उनकी पुत्री तायबा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पुत्र शेर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। आग को देखते हुए ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने जहां आग पर काबू पाया वहीं ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों शवों समेत घायल को बाहर निकाला। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी बिंदकी प्रगति यादव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया और संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


इनसेट-
समाप्त हो गया था लाइसेंस
रेवाड़ी खुर्द गांव में पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस नूर मोहम्मद की पत्नी के नाम पर था, लेकिन उसकी वैधता समाप्त हो चुकी थी। नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही थी। नवीनीकरण के बिना ही पटाखों का निर्माण किया जा रहा था।


इनसेट-
पुलिस पर गिरी गाज
पटाखा बनाते समय हुए भीषण विस्फोट के बाद पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी, हल्का इंचार्ज समेत बीट के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक महेनद्र पाल सिंह को सौंपी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *