भगवान भी राजनीति शिकार,असली पीडीए एनडीए गठबंधन के साथ: डा. संजय

    असली पीडीए एनडीए गठबंधन के साथ: डा. संजय
– देश में भगवान भी राजनीति का शिकार
फोटो परिचय- पत्रकारों से बातचीत करते कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। प्रदेश सरकार निषाद समुदाय को रोजगार परक योजनाओं से जोड़कर उनके उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। निषाद समाज का पिछड़ापन दूर करने के लिए व मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पशुपालन व्यवसाय से जुड़ने के लिए आनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर योजनाओं का लाभ दिलाएगी। उक्त बातें जनपद में कार्यक्रम में भाग लेने आए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। श्री निषाद ने आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद पर कहा कि भगवान को भी राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों का सरकार इलाज कर रही है।
सोमवार को जनपद दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह मल्लाह समुदाय को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने के वादे पर प्रतिबद्ध है। कोई भी समुदाय के अधिकारों पर हाथ डालने की कोशिश करेगा तो उसका हाथ तोड़ दिया जाएगा। वह आरक्षण लूटने वालों का पर्दाफाश करना और समुदाय को जागरूक करना है। सपा और कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि असली पीडीए तो एनडीए गठबन्धन के साथ है। सपा, बसपा व कांग्रेस पर कहा कि यह दल केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं। आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद पर कहा कि कुछ उन्मादी लोग भगवान को भी राजनीति के शिकार बना रहे हैं। त्योहारों को तलवार से नहीं, बल्कि संस्कारों से मनाने की बात कही और चेतावनी दी कि तलवार वाले सभी लोग जेल जाएंगे। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ ही लड़ेंगे। और सरकार बनाएंगे। उन्होंने निषाद समुदाय के आरक्षण व संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिये पिछड़े वर्गों को एकजुट रहने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *