पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराते मुख्य अतिथि
पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराते मुख्य अतिथि
गढ़ा में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच
फोटो परिचय- पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराते मुख्य अतिथि। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। किशनपुर क्षेत्र के संगोलीपुर गढ़ा में भव्य दंगल का आयोजन हुआ। जो कई दशकों से आयोजित होता चला रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी नेता आसिफ खान ने दो पहलवानों के बीच हाथ मिलाकर किया। उन्होंने कहा कि कुश्ती भारत की प्राचीन परंपरा है जो प्रतियोगिता के साथ स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। चित्रकूट, बांदा व क्षेत्रीय पहलवान दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। दंगल में केशव निषाद, चुन्नी लाल, गोरे गुप्ता, तहसीन, इमरान खान, गुड्डू पटेल मौजूद रहे।