सरस्वती संस्कार विद्यालय के बच्चों को बांटे जूते-मोजे, खिल उठे बच्चों के चेहरे
सरस्वती संस्कार विद्यालय के बच्चों को बांटे जूते-मोजे, खिल उठे बच्चों के चेहरे
सरस्वती संस्कार विद्यालय के बच्चों को बांटे जूते-मोजे
– निःशुल्क जूते-मोजे पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
फोटो परिचय- बच्चों को निःशुल्क जूते-मोजे देते समाजसेवी। संवाददाता “राज यादव” अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के चित्रांश नगर स्थित बिरसा मुंडा सरस्वती संस्कार विद्यालय में आज एक सराहनीय पहल के तहत समाजसेवी अतुल अवस्थी, दक्षिणी गौतम नगर निवासी अनिल द्विवेदी, स्वाती व उनकी टीम के संयुक्त प्रयास से गरीब और कमजोर वर्ग की गिहार बस्ती के 80 बच्चों को मुफ्त जूते और मोजे वितरित किए गए। इस नेक कार्य से बच्चों के चेहरों पर अपार खुशी देखी गई।
विद्यालय के आचार्य रामनारायण ने इस पुण्य कार्य के लिए समाजसेवी अतुल अवस्थी, अनिल द्विवेदी, स्वाती और उनकी पूरी टीम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास न केवल बच्चों का हौसला बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में शिक्षा और सहायता के प्रति जागरूकता भी फैलाते हैं। यह आयोजन निःशुल्क अध्ययन कर रहे भैया-बहनों के लिए एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ, जिसने न सिर्फ उनकी जरूरतों को पूरा किया, बल्कि उनके मन में समाज के प्रति विश्वास और उत्साह भी जगाया।