कच्ची दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
कच्ची दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
कच्ची दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत
– घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम
फोटो परिचय- घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के मखव्वा गांव में रविवार की रात मकान की कच्ची दीवार गिरने से गुजर रहे चार बच्चे की मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर चारों को बाहर निकाला और उपचार हेतु सीएचसी धाता ले गए। जहां चिकित्सक ने दो मासूमों को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों को उपचार हेतु मंझनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मखव्वा गांव निवासी करीब प्रसाद के मकान की कच्ची दीवार बारिश के कारण जर्जर स्थिति में थी। कुछ बच्चे वहां से गुजर रहे थे। तभी दीवार ढह गई, जिसमें चार बच्चे मलबे में दब गए। हादसा होते ही आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल में इकट्ठा हो गए और बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मेहनत व अत्यंत प्रयास के बाद मलबे से चारों को बाहर निकला गया। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धाता ले गए। जहां चिकित्सक ने विष्णु (13), अभिषेक उर्फ कृष्णा (10) को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर ग्रामीण सकते में आ गए और घर पर मातम छा गया। वहीं घायल अक्षय व कुलदीप को प्राथमिक उपचार के बाद मंझनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।