बहुआ नगर में गूंजे राष्ट्रभक्ति के स्वर, शताब्दी वर्ष में हुआ पथ संचलन

    आरएसएस के शताब्दी वर्ष में हुआ पथ संचलन
बहुआ नगर में गूंजे राष्ट्रभक्ति के स्वर
फोटो परिचय-  कार्यक्रम में भाग लेते आरएसएस के कार्यकर्ता।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ बहुआ, फतेहपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में बहुआ कस्बे में भव्य पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे मंडल व बहुआ खंड के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अनुशासित रूप से सहभागिता की और नगर में राष्ट्रभक्ति एवं एकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत खेल मैदान पानी टंकी से हुआ, जहां से स्वयंसेवकों का सुव्यवस्थित दस्ता नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरा। संचलन के दौरान नगरवासी राष्ट्रगीतों की धुनों पर झूम उठे और जगह-जगह फूल वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। मुख्य विभाग कार्यवाह ज्ञानेंद्र सिंह ने बौद्धिक संबोधन दिया। जिसमें उन्होंने संघ के 100 वर्ष की गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर व समाज निर्माण में पंच परिवर्तन के बारे प्रकाश डाला। कार्यक्रम का नेतृत्व सत्यम ने किया, जिनके नेतृत्व में लगभग डेढ़ सौ से अधिक स्वयंसेवकों ने अनुशासन, ऊर्जा और संगठन की भावना का परिचय दिया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया। पूरे नगर में पथ संचलन के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयघोष गूंजते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *