योगी के इशारे पर पीड़ित परिवार घर में कैद: राहुल
– सीएम इनको न्याय दीजिए व रेस्पेक्ट कीजिए
– देश में जहां भी दलितों पर अत्याचार होगा कांग्रेस खड़ी मिलेगी
– रायबरेली में हरिओम बाल्मीकि हत्याकाण्ड के बाद पीड़ित परिवार से फतेहपुर में मिले नेता प्रतिपक्ष
फोटो परिचय- (1) पीड़ित परिवार को गले लगाकर ढाढंस बंधाते राहुल गांधी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। योगी सरकार तानाशाही पर उतारू है। पीड़ित परिवार को घर में कैद करवा दिया है। सीएम इनको न्याय दीजिए व परिवार की रेस्पेक्ट कीजिए। देश में जहां भी दलितों पर अत्याचार होगा कांग्रेस पार्टी खड़ी मिलेगी। यह बात लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कही।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रायबरेली जनपद के ऊंचाहार में हरिओम बाल्मीकि हत्याकाण्ड के बाद फतेहपुर जनपद के तुराबअली का पुरवा मुहल्ले में रह रहे पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढाढंस बंधाने के लिए शुक्रवार को पहुंचे। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार के आंसू पोछे और उन्हें गले लगाकर इस दुख की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का आश्वासन दिया। उन्होने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि न्याय की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी। परिवार से मुलाकात करने के बाद उन्होने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम न्याय मांग रहे है और इनको घर से बाहर जाने नहीं दे रहे हैं। अन्दर लड़कियां जिनको आपरेशन करवाना है वह आपरेशन नहीं करवा पा रही हैं क्योंकि योगी सरकार ने उनको बन्द कर रखा है। पूरे देश में अत्याचार, मर्डर व बलात्कार हो रहे हैं।
वह सीएम से कहना चाहते हैं कि इनको न्याय दीजिए और इनकी रेस्पेक्ट कीजिए। जो अपराधी हैं उन पर जल्दी से जल्दी कार्रवाई कीजिए और पीड़ित परिजनों की रक्षा कीजिए। परिवारीजनों ने राहुल गांधी से न मिलने के वायरल वीडियो के बयान पर कहा कि आपने देखा कि परिवार वालों ने मुझसे मीटिंग की और आधे घंटे तक बातचीत की। परिवारीजनों ने बताया कि आज सुबह उनको सरकार के लोगों ने धमकाया और कहा कि राहुल गांधी से नहीं मिलना है।
मुझे मिले या न मिले यह बात जरूरी नहीं है जरूरी बात यह है कि यह अपराधी नहीं है। इनकी कोई गलती नही है। इनके बेटे को मारा गया है। अपराधी दूसरे लोग हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। आज हमने परिवारीजनों से आकर मुलाकात की और दुःख दर्द में जो मदद हो सकती है वह मदद करेंगे और देश में जहां भी दलितों पर अत्याचार होंगा वहां कांग्रेस पार्टी मिलेंगी। जहां भी मदद कर सकते हैं मदद करेंगे और न्याय के लिए लड़ेंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय, सांसद अमेठी किशोरी लाल शर्मा, अराधना मिश्रा, सांसद बाराबंकी तनुज पुनिया, बुंदेलखण्ड प्रभारी नीलांशु चतुर्वेदी, फतेहपुर जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी, फतेहपुर शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा के अलावा तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।